भारतीय मूल की नेता निक्की हेली ने अपने पुराने एक इंटरव्यू को लेकर बुधवार को एक वरिष्ठ अमेरिकी पत्रकार पर निशाना साधा। दरअसल, हेली ने दावा किया था कि राष्ट्रपति जो बाइडन अपना पहला कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे और उनके लिए मतदान करना उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए वोट करना होगा।
हेली ने पिछले साल दिए इंटरव्यू में एक पत्रकार से यह बात कही थी, जब वह रिपब्लिकन पार्टी की प्राथमिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार थीं। हालांकि, बाद में हेली ने अपना अभियान रद्द कर दिया। उन्होंने पुराने इंटरव्यू की एक क्लिप साझा करते हुए कहा, ‘अब तो आप (पत्रकार) मेरा विश्वास कीजिए।’
बता दें, रिपब्लिकन नेता ने यह पोस्ट ऐसे समय में किया है, जब मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि बाइडन की राष्ट्रपति की प्राथमिक बहस में खराब प्रदर्शन के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता उन्हें चुनावी दौड़ से हटने को कह रहे हैं।
हेली ने क्लिप को साझा करते हुए लिखा, ‘बाइडन बहस के बाद अपना पहला इंटरव्यू देने के लिए तैयार हैं। पिछले साल जब मैंने बाइडन के दूसरे कार्यकाल को पूरा करने की क्षमता पर सवाल उठाया था तो वरिष्ठ पत्रकार चिल्ला रहे थे कि आपको कैसे पता कि वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेंगे? किस सबूत पर मैंने ऐसा बोला।’
क्लिप में हेली ने कहा था कि बाइडन अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेंगे। इस पर वरिष्ठ पत्रकार ने बीच में उन्हें रोकते हुए कहा था, ‘एक्सक्यूज मी, एक्सक्यूज मी, एक सेकंड। आप कैसे कह सकतीं हैं कि बाइडन अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेंगे? यह किस आधार पर बोला गया?’