न्यूजीलैंड ने निकाला पाकिस्तान का दम, 9 विकेट से करारी हार

नई पाकिस्तान T20 टीम से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले T20 में उनकी हालत पहले जैसी ही नजर आई. न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी ने पाकिस्तान को बुरी तरह दबोच लिया, मानो नींबू से रस निचोड़ लिया हो!

बाबर-रिज़वान की गैरमौजूदगी में तीन नए खिलाड़ी डेब्यू
पाकिस्तान ने इस मैच में 3 नए खिलाड़ियों को डेब्यू कराया— हसन नवाज, अब्दुल समद और मोहम्मद अली. इनमें हसन नवाज को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी, जो बाबर आज़म की जगह उतरे थे.

तीनों डेब्यूटेंट्स ने मिलकर भी 10 रन नहीं बनाए!
👉 हसन नवाज ने 2 गेंदें खेलीं लेकिन शून्य पर आउट हो गए.
👉 अब्दुल समद ने 12 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाए.
👉 मोहम्मद अली 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर 14 गेंदें खेलीं और सिर्फ 8 रन ही बना सके.

गेंदबाजी में भी पाकिस्तान को नहीं मिली राहत!
👉 मोहम्मद अली ने गेंदबाजी में भी कोई कमाल नहीं दिखाया.
👉 अपने 3 ओवरों में 25 रन लुटा दिए और कोई विकेट नहीं ले सके.
👉 पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के सामने 9 विकेट से बुरी तरह हार गई.

बाबर-रिज़वान के बिना पाकिस्तानी टीम ढेर!
बड़ी उम्मीदों के साथ उतारी गई पाकिस्तान की नई टीम पहले ही मैच में फ्लॉप साबित हुई. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, हर विभाग में पाकिस्तान न्यूजीलैंड के आगे बेजान दिखा. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले मैचों में पाकिस्तान वापसी कर पाता है या फिर हार का सिलसिला जारी रहता है!

यह भी पढ़ें:

अमेरिका का यमन पर भीषण हमला, 31 की मौत – युद्ध की चिंगारी भड़की