न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में टेस्ट जीत दर्ज कर बढ़ाया सीरीज का रोमांच

अपने घर पर बहुत मजबूत भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने एक बड़ा झटका दिया है। बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार मिली। भारत को उस कीवी टीम ने हराया जिसको भारत आने से पहले किसी ने भाव नहीं दिया था। लेकिन न्यूजीलैंड ने कमाल करते हुए साल 1988 के बाद भारत में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज कर ली है।

इस मैच के हीरो रहे रचिन रविंद्र जिन्होंने पहली पारी में 157 गेंदों पर 134 रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में भी नाबाद 39 रनों का योगदान दिया। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी दिया गया।

यह पिछले 11 सालों में भारत की अपने घर पर 5वीं टेस्ट हार है। भारत ने साल 2013 के बाद से पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, चेपॉक में इंग्लैंड के खिलाफ, इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ और अब बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार पाई है।

यह पिछले एक साल में टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत की तीसरी हार भी है। इस अवधि में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में हार मिली थी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी उनको पहले ही टेस्ट मैच में हार मिली है। अब कीवी टीम ने उनको मात दी है। भारतीय टीम को इस समय पुणे में मजबूत कमबैक करने की जरूरत है, जहां अगला टेस्ट खेला जाना है।

भारत के लिए राहत की बात विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में उसकी स्थिति है। यह मैच हारने के बावजूद टीम इंडिया 68.06 पीसीटी के साथ नंबर एक पर बनी हुई है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम 44.44 पीसीटी के साथ चौथे स्थान पर है।

फिलहाल भारत पर 36 साल मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड ने यह सीरीज रोमांचक कर दी है। अब भारत को बाकी के दोनों मैच जीतने होंगे। सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर को होगा।

यह भी पढ़े :-

पत्ता गोभी का सेवन करते समय बरतें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता नुकसान