चाइनीज कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड ने नया रेडमी फोन रेडमी 14सी पेश कर दिया है लेकिन अभी इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इस फोन में 120 एचझेड का रिफ्रेश रेट, 6.88-इंच एलसीडी स्क्रीन,18वॉट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने अभी तक रेडमी 14सी की कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन फोन चेकिया में उपलब्ध है। इसके 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए सीझेडके 2,999 (लगभग 11,100 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जबकि 8जीबी+256जीबी वेरिएंट इसकी कीमत सीझेडके 3,699 (लगभग 13,700 रुपये) है। रेडमी 14सी में 6.88-इंच की एचडी+ एलसीडी स्क्रीन मिलती है और इसमें 120 एचझेड रिफ्रेश रेट, 240 एचझेड टच सैंपलिंग रेट और 450 नीटस पीक ब्राइटनेस है। ये फोन एक डुअल-सिम (नैनो+नैनो) के साथ आता है जिसके टॉप पर कंपनी की हाइपर ओएस स्किन के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलता है। ये फोन मीडियाटेक हीलियो जी81 चिपसेट से लैस है, जिसे 8जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ जोड़ा गया है। रेडमी 14सी में पावर के लिए 5,160एमएएच की बैटरी दी जाती है और ये 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, लेकिन फोन के साथ पावर एडॉप्टर नहीं आता है।
रेडमी 14सी पर 256जीबी तक ईएमएमसी 5.1 स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ग्राहक रेडमी 14सी को ड्रीमी पर्पल, मिडनाइट ब्लैक, सेज ग्रीन और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कैमरे के तौर पर रेडमी 14सी में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है। इस स्मार्टफोन पर एक दूसरा लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।
यह भी पढ़े :-
जीवन में विफलता से कभी न डरें, यह सफलता की ओर एक कदम है : उपराष्ट्रपति