बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्मों का ट्रेंड जोरों पर है, और इसी लहर में अब शामिल होने जा रही है साल 2019 की हिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लुका छुपी’। फिल्म के सीक्वल को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, और अब इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
हालांकि, इस बार कहानी के साथ-साथ स्टारकास्ट में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी को इस बार रिप्लेस किया जा रहा है।
⭐ वरुण धवन करेंगे कार्तिक को रिप्लेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लुका छुपी 2’ में वरुण धवन को लीड रोल में लिया जा रहा है। यह पहली बार होगा जब वरुण इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनेंगे। फिल्म की टीम उन्हें लेकर काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है।
🎥 शरवरी वाघ के साथ बनेगी नई जोड़ी
वरुण धवन के साथ इस फिल्म में नजर आ सकती हैं शरवरी वाघ। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस फ्रेश जोड़ी को स्क्रीन पर लाने का प्लान कर रहे हैं। शरवरी इससे पहले बंटी और बबली 2 और महाराज जैसी फिल्मों से चर्चा में रही हैं, और अब उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स में देखा जा रहा है।
कहा जा रहा है कि वरुण और शरवरी दोनों ने फिल्म को अनौपचारिक रूप से हां कह दिया है और स्क्रिप्ट के फाइनल होते ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी जाएगी।
🎬 लक्ष्मण उटेकर करेंगे निर्देशन
पहली फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ही इस बार भी सीक्वल को डायरेक्ट करेंगे। लक्ष्मण उटेकर पहले भी ‘लुका छुपी’, ‘मिमी’ और ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ जैसी फिल्मों के लिए सराहे जा चुके हैं।
🗓️ कब शुरू होगी शूटिंग?
अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो ‘लुका छुपी 2’ साल 2026 की पहली छमाही में फ्लोर पर आ जाएगी। मेकर्स इस बार नई स्क्रिप्ट, नई जोड़ी और ताज़ा कॉमेडी के साथ कुछ अलग परोसने की तैयारी में हैं।
इन दिनों वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ और ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद ही वो ‘लुका छुपी 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें:
आधार कार्ड खो गया? घबराएं नहीं, 2 मिनट में ऐसे करें डाउनलोड — वो भी फ्री में