पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. 5 मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड ने सिर्फ 10.1 ओवर में 9 विकेट से हरा दिया. क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए इस मुकाबले में ना पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास कर पाए और ना ही गेंदबाजों का असर दिखा, जिसके चलते टीम को करारी हार झेलनी पड़ी.
पहली पारी में पाकिस्तान पूरी तरह फ्लॉप
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, दोनों ओपनर्स खाता तक नहीं खोल पाए.
पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई, जो न्यूजीलैंड में पाकिस्तान का सबसे कम T20 स्कोर है.
खुशदिल शाह (32) और जहानदाद खान (17) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
जैकब डफी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
काइल जैमीसन ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लिए.
ईश सोढ़ी ने 2 विकेट, जबकि जकारी फौल्केस ने 1 विकेट हासिल किया.
कीवियों ने सिर्फ 61 गेंदों में हासिल किया लक्ष्य!
पाकिस्तान से मिले 92 रनों के टारगेट को न्यूजीलैंड ने सिर्फ 10.1 ओवर में चेज कर लिया.
टिम सेफर्ट ने 29 गेंदों पर 44 रन ठोक दिए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
फिन एलन (29 नाबाद) और टिम रॉबिन्सन (18 नाबाद) ने भी तेजी से रन बनाए.
पाकिस्तानी गेंदबाज सिर्फ 1 विकेट निकाल सके, जो अबरार अहमद के खाते में गया.
सीरीज में पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं!
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान की करारी हार से टीम पर दबाव बढ़ गया है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप रही. अब देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान इस हार के बाद कैसी वापसी करता है या फिर सीरीज में कीवियों के हाथों और भी शर्मनाक हार झेलनी पड़ती है!
यह भी पढ़ें:
विकी कौशल की ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, जॉन की फिल्म भी नहीं टक्कर दे पाई