शाहरुख खान से बहस पर नील नितिन मुकेश ने दी सफाई, बोले- ‘मेरे दादा की विरासत से ऊपर कुछ नहीं

बॉलीवुड के लीजेंडरी सिंगर मुकेश के पोते नील नितिन मुकेश का नाम फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चित रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गोविंदा की फिल्म ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और रातोंरात फेमस हो गए थे। इसके बाद उन्होंने 2007 में ‘जॉनी गद्दार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

हालांकि, 2009 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शाहरुख खान के साथ उनकी बातचीत चर्चा का विषय बन गई थी। इस दौरान शाहरुख ने नील को सभी के सामने मजाकिया अंदाज में इंट्रोड्यूस किया, जो नील को कुछ खास पसंद नहीं आया। नील ने शाहरुख को ‘शटअप’ कह दिया था, जिससे काफी विवाद हुआ। अब इस पूरे मामले पर नील नितिन मुकेश ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वे शाहरुख जैसे बड़े स्टार का कभी अपमान नहीं कर सकते।

नील नितिन मुकेश ने क्या कहा?
नील ने इस घटना पर बोलते हुए कहा,
“मेरा मानना है कि हम जिस दौर में हैं, वहां मैं शाहरुख सर की बात नहीं कर रहा हूं। वे बहुत सीनियर हैं और मैं खुद उनसे बहुत प्यार करता हूं। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि मैं कभी किसी सीनियर को ‘शटअप’ नहीं कह सकता। लेकिन वो एक शो था, जहां बहुत कुछ चल रहा था, और वो वार्तालाप कुछ अलग थी। मैं उस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता।”

उन्होंने आगे कहा,
“मैं अपने परिवार की विरासत को हर किसी को समझा नहीं सकता। अगर मुझे अपने ग्रैंडफादर मुकेश को लेकर अपने इमोशन्स बताने पड़ें, तो मैं यह हर किसी को नहीं समझा सकता। मेरे परिवार को यह बात समझ में आती है और यही मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। अगर कोई इसका मजाक उड़ाना चाहता है तो वो उड़ा सकता है, लेकिन मैं जानता हूं कि मेरे दादा कौन थे। आज दुनिया उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मना रही है, और यह मेरे लिए गर्व की बात है।”

5 साल बाद की धमाकेदार वापसी!
वर्कफ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश 2019 में ‘बाइपास रोड’ नाम की फिल्म में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। लेकिन 5 साल बाद 2024 में ‘हिसाब बराबर’ के जरिए उन्होंने वापसी की है। फिलहाल, उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

अब देखना यह होगा कि क्या नील नितिन मुकेश फिर से बॉलीवुड में अपना जादू बिखेर पाएंगे?

यह भी पढ़ें:

AC की यह गलती पड़ सकती है भारी – ठंडी हवा पाने के लिए अभी करें ये काम