कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसका नाम सुनकर ही लोग घबरा जाते हैं। हालांकि आज के समय में मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की कर ली है और अब कैंसर का इलाज संभव है। लेकिन अगर शरीर में कुछ संकेत दिखें तो उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हाल ही में हुई रिसर्च के मुताबिक नाखूनों का बदलता रंग भी कैंसर के खतरे का संकेत दे सकता है।
नाखूनों में बदलाव दे सकते हैं कैंसर का इशारा
एक स्टडी में सामने आया है कि नाखूनों की लंबाई के साथ सफेद या लाल रंग की बैंड्स त्वचा, आंखों और किडनी में कैंसर ट्यूमर के खतरे को दर्शा सकती हैं। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के वैज्ञानिकों ने नाखूनों में होने वाली एक असामान्यता का पता लगाया है, जिसे ओनिकोपैपिलोमा (Onycho Papilloma) कहा जाता है। इसमें नाखून मोटा भी हो सकता है।
क्या है बीएपी1 सिंड्रोम?
यह एक दुर्लभ आनुवांशिक विकार है, जिसे BAP1 ट्यूमर प्रेडिस्पोजिशन सिंड्रोम कहा जाता है। इस स्थिति में कैंसर के ट्यूमर विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है। JAMA Dermatology जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, BAP1 जीन में बदलाव इस सिंड्रोम का कारण बनता है।
रिसर्च में क्या निकला?
इस रिसर्च में 35 परिवारों के 47 लोगों को शामिल किया गया। इनमें लगभग 88% लोगों के नाखूनों में ओनिकोपैपिलोमा पाया गया। NIH के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्थराइटिस एंड मस्कुलोस्केलेटल एंड स्किन डिजीज के अनुसार यह स्थिति सामान्य लोगों में बहुत कम देखी जाती है। लेकिन अगर कई नाखूनों में यह बदलाव दिखे तो सावधान हो जाना चाहिए।
कैंसर के अन्य लक्षण:
अचानक वजन घटना
भूख में कमी
बार-बार बुखार आना
हड्डियों में दर्द
मुंह से खून आना
अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को ऐसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:
हानिया आमिर पर टूटा विवादों का तूफान – फिल्म से बाहर, इंस्टाग्राम भी बैन