श्रद्धा कपूर ने बीते साल ‘स्त्री 2’ से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। उनकी यह फिल्म न केवल सुपरहिट रही, बल्कि बॉलीवुड को संकट से उबारने में भी मददगार साबित हुई। अब श्रद्धा अपनी अगली फिल्म ‘नागिन’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने उनके फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
श्रद्धा बनेंगी ‘नागिन’: नई स्क्रिप्ट पर काम शुरू
प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने हाल ही में मकर संक्रांति के मौके पर इंस्टाग्राम पर ‘नागिन’ की स्क्रिप्ट की एक झलक दिखाई। स्क्रिप्ट के कवर पेज पर लिखा है- “एपिक टेल ऑफ लव एंड सैक्रिफाइस”। इसके साथ ही उन्होंने यह भी इशारा किया कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।
श्रद्धा कपूर ने साल 2020 में ‘नागिन’ के रोल को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, “मैं बचपन से श्रीदेवी मैम की ‘नागिन’ और ‘निगाहें’ देखते हुए बड़ी हुई हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे इस किरदार को निभाने का मौका मिल रहा है।”
निखिल ने भी यह स्पष्ट किया था कि श्रद्धा कपूर उनकी इस फिल्म के लिए पहली और आखिरी पसंद थीं।
‘स्त्री 2’ की बड़ी सफलता
श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने दुनियाभर में 884.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और इसे बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल किया गया।
अब खबर यह भी है कि श्रद्धा ‘स्त्री 3’ में वापसी करेंगी, साथ ही वह अन्य फिल्मों में कैमियो करती नजर आएंगी।
श्रद्धा का नया अवतार: नागिन बनकर करेंगी कमाल
‘नागिन’ फिल्म की कहानी भारतीय पौराणिक कथाओं और प्रेम की महागाथा पर आधारित होगी। श्रद्धा कपूर इस फिल्म में नागिन का किरदार निभाएंगी, जिसमें प्यार और त्याग की गहरी कहानी दिखाई जाएगी। फैंस इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ने पर दिखते हैं ये 7 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज