जोक्स: बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी

पप्पू पर बिजली का तार गिर गया
पप्पू तड़प तड़प के मरने ही वाला
था कि अचानक
उसे याद आया की बिजली तो
2 दिन से बंद है वापस उठकर हँसते हुए
बोला की
साला याद नही आता तो मर
ही जाता।
😜😜😜😜😝😝😝

**********************************************************

पहले मैं किराए के मकान में रहता था,
फिर मैंने मकानमालिक को ipl में लगने
वाले सट्टा के बारे में बताया,
अब वो भी मेरे साथ किराए के
मकान में रहता है।
😝😝😝🤣🤣🤣😜

**********************************************************

बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां
बज
चुकने पर पति ने पत्नी से कहा, “किचन मे
देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा, “जल जाने दो:
पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी |
🤣🤣🤣🤣😝😝😝

**********************************************************

पप्पू की हुई मास्टर से लड़ाई, मास्टर ने
की पप्पू की पिटाई,
पप्पू का गरम हुआ खून,
गया कब्रिस्तान और मास्टर की,
फोटो टांग के लिख दिया Coming Soon…!!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

**********************************************************

बीवी ने msg किया…👇
“आपको पड़ोसन कैसी लगती है?”🤔
बीवी को खुश करने के लिए पति
ने रिप्लाई दिया… 👇
“बंदरिया 🐒 जैसी”😆
बीवी : 2 ड्रेस 🩱 ख़रीद कर दो नही तो
ये msg 👆पड़ोसन को दिखा दूंगी..!!
😝😝😝😜😂😂😂

**********************************************************

रोये वो इस कदर उनकी
लाश से लिपट कर
कि लाश खुद उठ कर
बोली :
” ले तू मर जा पहले,
ऊपर ही चढ़े जा रहा है
इतनी गर्मी में “।
😝😝😝😝🤣🤣🤣

**********************************************************

राखी सावंत गिफ्ट खरीदने गयी
राखी – मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है
कोई बढ़िया सा आइटम दिखाइए
दुकानदार – मैडम ये लीजिये
सोती हुई लड़की की तस्वीर
राखी – नहीं वो हंसती हुई चुड़ैल कितने की
है ?
दुकानदार – अरे मैडम वो तो शीशा है।
😂😂😂😂😂😂😝

**********************************************************

टीचर- आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी
टीचर- पप्पू तू खड़ा हो
पप्पू – जी मैडम
टीचर लड़की सबसे हंस के बात करती है
इसमें लड़की क्या है ?
पप्पू – जी लड़की बिगड़ी हुई है
सेटिंग करना चाहती है।
😜😝😝😂😂😂😂

यह भी पढ़ें:-

मजेदार जोक्स: मैंने आज जो काम किया है