मजेदार जोक्स: यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक में

संता- यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक में नहीं जा सका
बंता- ऐसा क्यों?
संता- क्योंकि उसे सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी थी।
बंता- इसका बैंक में ना जाने से क्या मतलब?
संता- अरे बैंक में लिखा था कि “हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं।”😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा – ‘नाकाम इश्क’ और ‘मुकम्मल इश्क’ में क्या फर्क होता है…?
छात्र ने जवाब दिया – ‘नाकाम इश्क’ बेहतरीन शायरी करता है,
गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है।
और ‘मुकम्मल इश्क’ सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले, रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाईं।
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं…😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

लड़के वाले लड़की देखने आए
लड़के वाले – आपकी लड़की का क्या नाम है?
लड़की वाले – हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी
लड़की वाले – आपके लड़के का क्या नाम है?
लड़के वाले – हमारा पी, आपका पी, सबका पी, पप्पू।😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: पप्पू सिर जमीन पर और पैर ऊपर करके