साउथ की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस वक्त सिनेमाघरों में फायर बनी हुई। इस फिल्म ने वो इतिहास रच दिया जिसे ब्रेक कर पाना आने वाली फिल्मों के लिए बेहद मुश्किल होगा। ऐसे में बीते दिनों डिज्नी की फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस ‘मुफासा’ के रिलीज का दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। ‘मुफासा’ रिलीज के बाद हर दिन बेहतर कलेक्शन कर रही है। इसी बीच अब ‘मुफासा’ के तीसरे यानी संडे के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है। चलिए देखते हैं फिल्म ने वीकेंड में कितना कलेक्शन किया।
पहले-दूसरे दिन के कलेक्शन
20 दिसंबर को रिलीज हुई ‘मुफासा: द लायन किंग’ के पहले पार्ट की तरह से इसके दूसरे पार्ट को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इसे बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अब ‘पुष्पा 2’ की फायर के बीच इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। फिल्म ने जहां पहले दिन 8.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, इसे वीकेंड का पूरा फायदा मिल रहा है। शनिवार को ‘मुफासा’ ने 13.7 करोड़ का कारोबार किया था।
संडे को ‘मुफासा’ की तेज हुई दहाड़
शाहरुख और महेश बाबू ने दी आवाज
बता दें कि ‘मुफासा: द लायन किंग’ फिल्म के हिंदी वर्जन को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है, वहीं तेलुगु वर्जन को महेश बाबू ने। वहीं दूसरी तरफ ‘पुष्पा 2’ ने 18 दिनों में 1062.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है।