मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। एमपी बोर्ड (MPBSE) ने रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एमपी बोर्ड 6 मई को शाम 5 बजे रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे घोषित होने के बाद छात्र mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
बताया जा रहा है कि रिजल्ट के ऐलान के लिए शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रह सकते हैं। छात्र अपने रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स तैयार रखें।
कब हुए थे एग्जाम?
मध्य प्रदेश बोर्ड की इस बार की परीक्षाओं में कुल 16,60,252 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें 10वीं के लिए 9,53,777 और 12वीं के लिए 7,06,475 छात्र शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित हुई थीं।
यह भी पढ़ें:
रसेल के रिटायरमेंट पर वरुण का बड़ा खुलासा: अभी खेलेंगे कई साल