मजेदार जोक्स: सासू मां मैं वहां से उठ कर

एक बार सास ने बहू से पूछा…
बहू फर्ज करो, अगर तुम पलंग पर बैठी हो और मैं भी उस पलंग पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?
बहू- सासू मां मैं वहां से उठ कर सोफे पर बैठ जाऊंगी।
सास- अगर मैं भी सोफे पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?
बहू- जी मैं फर्श पर चटाई बिछा कर उस पर बैठ जाऊंगी।
सास- अगर मैं भी चटाई पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?
बहू- जी मैं जमीन पर बैठ जाउंगी।
सास- अगर मैं भी जमीन पर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?
बहू- जी मैं जमीन में गड्ढा खोद कर उसमे बैठ जाऊंगी।
सास- अगर मैं भी गड्ढे में बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?
बहू- जी मैं ऊपर से मिटटी डाल दूंगी।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी
डॉक्टर- तो खाने से इनकार कर देते
मरीज- जी, वही तो किया था….😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

डॉक्टर- अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना व्यायाम किया करो
पप्पू- जी मैं रोजाना क्रिकेट और फुटबाल खेलता हूं!
डॉक्टर- कितनी देर खेलते हो?
पप्पू- जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

अजय- क्या तुम्हें पता है कि गर्मी आने की अधिकारिक घोषणा कैसे होती है?
विजय- कैसे?
अजय- जब टीवी पर ठंडा तेल का ऐड आने लगे तो समझो ‘गर्मी’ आ गई है।😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: आज तब तक पियूँगा जब तक