मच्छर का बच्चा पहली बार
उड़ा, जब वापिस आया तो
मच्छर के पापा ने पूछा: कैसा लगा उड़कर?
मच्छर का बच्चा बोला: बहुत अच्छा..
जहां भी गया, लोग तालियां बजा रहे थे।😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
एक बाबा किसी महफिल में गए वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे
बाबा ने कहा- देखो हम फकीर लोग हैं हमारा मजाक न उड़ाए
लोग खूब हंसे…अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया, वे अंधे हो गए वो सब
बाबा के कदमों में गिर गए बाबा जी हमें माफ कर दो
बाबा ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले सालों लाइट चली गई कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है।😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
पड़ोसन- माताजी, आप बार-बार घर के अंदर-बाहर क्यों आ- जा रही हैं? कोई प्रॉब्लम है क्या?
दादी नहीं बेटा, मेरी बहू टीवी देखकर योगा कर रही है उसमें बाबाजी कह रहे हैं कि सास को बाहर करो सास को अंदर करो😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
बाबा घंटू- नंबर वाला चश्मा… उतारने का घरेलू उपाय…
पहले दायें हाथ में दायी डंडी पकड़े…
फिर बायें हाथ में बायीं डंडी पकड़े
धीरे से चश्मा आगे की तरफ खींचे
चश्मा उतर जायेगा😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद लड़का रोता हुआ मंदिर में जाकर भगवान से बोला…
बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा…
भगवान बोले- बगल में हनुमान मंदिर है, वहीं जाकर प्राथमिकी दर्ज कराओ…
माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था…😂😜😅😂😂😜