गर्मी में AC जरूर राहत देता है, लेकिन बिजली का बिल बढ़ाकर टेंशन भी देता है। लेकिन अगर आप AC रिमोट में मौजूद इको मोड (Eco Mode) का सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो बिना कूलिंग से समझौता किए बिजली में 20-30% तक की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल में कि कैसे काम करता है Eco Mode और इसका फायदा कैसे उठाएं।
क्या है Eco Mode और कैसे करता है काम?
Eco Mode AC के कंप्रेसर और फैन की स्पीड को स्मार्टली कंट्रोल करता है। जब कमरे का तापमान आपकी सेट लिमिट तक पहुंच जाता है, तो कंप्रेसर ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है और जरूरत पड़ने पर दोबारा चालू होता है। इससे बिजली की खपत में अच्छी-खासी कमी आती है।
कूलिंग थोड़ी धीमी लेकिन असरदार
Eco Mode में AC थोड़ा धीरे-धीरे कूलिंग करता है ताकि ओवर-कूलिंग न हो। इससे बिजली बचती है और स्वास्थ्य पर भी कोई नेगेटिव असर नहीं पड़ता। खासतौर पर रात में Sleep Mode के साथ इसका इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद होता है।
Eco Mode का सही इस्तेमाल कैसे करें?
अपने AC रिमोट में ‘Eco’ या ‘Energy Saver’ बटन खोजें।
इसे ऑन करें और तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रखें।
टाइमर भी सेट करें ताकि AC लगातार न चले। इससे कूलिंग भी मिलेगी और बिजली का बिल भी कम होगा।
कितनी हो सकती है बचत?
अगर आपका 1.5 टन का AC रोजाना 8 घंटे चलता है, तो Eco Mode में चलाने पर हर महीने लगभग ₹200-₹300 की बचत हो सकती है। यानी साल भर में हजारों रुपये बच सकते हैं — वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के!
क्यों नहीं पता होता ये फीचर?
ज्यादातर लोग AC रिमोट के फीचर्स को ध्यान से नहीं पढ़ते और इंस्टॉलेशन के दौरान टेक्नीशियन भी पूरी जानकारी नहीं देते। कंपनियां भी इस बेहतरीन फीचर का ज्यादा प्रचार नहीं करतीं। लेकिन अब जब आप जान गए हैं, तो आज ही Eco Mode का इस्तेमाल शुरू करें और स्मार्ट तरीके से बिजली बचाएं।
यह भी पढ़ें:
दीपिका-रणवीर की डिनर डेट चर्चा में, इंस्टाग्राम हेड भी बने मेहमान