मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल इन दिनों अपनी फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इसी बीच मोहनलाल एक विवाद में फंस गए हैं। उन्होंने अपने दोस्त और सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ममूटी की सेहत के लिए सबरीमाला मंदिर में पूजा करवाई, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, ममूटी मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं, उनका असली नाम मोहम्मद कुट्टी है। जब मोहनलाल द्वारा उनके लिए मंदिर में ‘उषा पूजा’ करने की खबर फैली और उसकी रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो कुछ लोगों ने इसे हिंदू-मुस्लिम मुद्दे से जोड़ दिया।
जावेद अख्तर ने दिया करारा जवाब!
मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी और मोहनलाल-ममूटी की दोस्ती की जमकर तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर लिखा –
👉 “मैं चाहता हूं कि भारत के हर ममूटी के पास मोहनलाल जैसा दोस्त हो और हर मोहनलाल के पास ममूटी जैसा दोस्त हो। उनकी दोस्ती इतनी महान है कि कुछ संकीर्ण सोच वाले लोग इसे समझ नहीं सकते, लेकिन किसे परवाह है?”
मोहनलाल ने भी दी सफाई!
विवाद बढ़ने के बाद मोहनलाल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। ‘एल2: एम्पुरान’ के प्रमोशन इवेंट में उन्होंने कहा –
👉 “ममूटी मेरे भाई जैसे हैं। उनकी तबीयत थोड़ी खराब थी, और दोस्त के लिए प्रार्थना करना मेरा निजी मामला है। इसमें गलत क्या है?”
‘एल2: एम्पुरान’ का बॉक्स ऑफिस धमाका!
यह फिल्म 2019 में आई ब्लॉकबस्टर ‘लूसिफर’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। मोहनलाल इसमें लीड रोल निभा रहे हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग से 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हो चुकी थी। अब देखना यह है कि फिल्म ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का बिज़नेस करती है!
यह भी पढ़ें:
तलाक के बाद भी करोड़ों में खेलेंगे चहल, एलिमनी से ज्यादा होगी कमाई