प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को पैरालंपिक खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज अवनि लेखरा और इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली मोना अग्रवाल को बधाई दी है।
श्री मोदी सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “भारत ने पैरालंपिक2024 में अपने पदकों का खाता खोला। अवनि लेखरा को आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में पदक जीतने पर बधाई। अवनि लेखरा ने इतिहास रच दिया हैं। अवनि लेखरा तीन पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता रहता है।”
एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, “मोना अग्रवाल को पेरिस पैरालंपिक 2024 में आर 2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण और उत्कृष्टता की खोज को दर्शाती है। भारत को मोना पर गर्व है।”
श्री मंडाविया ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “अवनि लेखरा बधाई हो। आपने पेरिस पैरालंपिक 2024 में बधाओं को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने आर 2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वह तीन पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। चमकती रहो, अवनि, तुमने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “पैरालिंपिक 2024 में आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 में कांस्य पदक जीतने के लिए मोना अग्रवाल को बधाई। आपकी सटीकता, ध्यान और अथक समर्पण ने हमारे देश को बहुत गौरव बढ़ाया है। बहुत बढ़िया, मोना।”
यह भी पढ़े :-
नींद पूरी न होना कई गंभीर बीमारियों का बढ़ा देती है खतरा, ऐसे लक्षण हैं तो हो जाइए अलर्ट