बेसन के साथ इन दो चीजों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए, पाए इसके चौकाने वाले रिजल्ट्स

बेसन हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है ये कितनी समस्याओं को पल में ठीक करने की क्षमता रखता है। बेसन का इस्तेमाल स्किन टोन निखारने में मदद करता है। बेसन के फेसपैक अक्सर हम अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करते रहते है।  यह बेहतरीन रिजल्ट देता है। बेसन के साथ अगर दही और टमाटर को मिलकर लगाया जाए तो इसके बेहतरीन रिजल्ट सामने आते हुआ क्योंकि दही मॉइश्चराइजिंग एजेंट होता है और टमाटर मएक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है इसमें कैरोटेनॉयड्स, फोलिक एसिड और विटामिन सी पाया जाता है. बेसन, टमाटर और दही का उपयोग करके आप त्वचा को और निखार सकते है,

बेसन, टमाटर और दही का फेस पैक

सामग्री:

  • 2 चम्मच बेसन
  • 1 टमाटर
  • 1 चम्मच दही

बेसन फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, 1 टमाटर और 1 चम्मच दही ली लीजिए। टमाटर को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।  बेसन, दही और टमाटर तीनो को मिक्स कर लीजिए. ड्राई स्किन अगर है तो दही की मात्रा ज्यादा रखिए। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद इसे पानी से साफ कर लें. इस फेस पैक को लगाने के फायदे,

टैनिंग को दूर करे

ये फेसपैक विटामिन सी से भरपूर होता है।  बेसन, टमाटर और दही इन तीनों का फेस पैक टैनिंग पर  असरदार होता है. ये त्वचा के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके स्किन को टैन फ्री बनाने में मदद करता है.

निखरी हुई त्वचा

इस फेसपैक से बेसन, टमाटर और दही त्वचा पर जमा कालापन कम हो जाता है. इससे फेसपैक  के इस्तेमाल से कील-मुंहासे और दाग-धब्बे भी गायब होने लगते हैं. इस फेस मास्क को लगाने से त्वचा निखरी और बेदाग हो जाती है।

ड्राइनेस को दूर करता है

त्वचा का रुखापन दूर करने के लिए ये फेस पैक सबसे अच्छा और असरदार उपाय है. इसे लगाने से स्किन का ऑयल मेंटेन रहता है और आपका चेहरा मुलायम नजर आता है.

यह भी पढ़े:घी के इस्तेमाल से पाए स्वस्थ और दमकती हुई त्वचा