न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हैमिल्टन में खेले गए वनडे मुकाबले में 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो शायद ही किसी ने सोचा था। टीम मुश्किल में थी, 132 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे, लेकिन मिचेल हे ने नाबाद 99 रन ठोकते हुए न्यूजीलैंड को 292/8 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने 78 गेंदों पर 7 छक्के और 7 चौके जड़ दिए। मजेदार बात ये है कि उन्होंने इस एक पारी में जितने रन बनाए, उतने पूरे वनडे करियर में इससे पहले उनके नाम नहीं थे!
1 रन से चूका पहला शतक, लेकिन बना दिया बड़ा रिकॉर्ड!
मिचेल हे अपने करियर के पहले शतक से सिर्फ 1 रन दूर रह गए। अगर वो 1 रन और बना लेते तो वनडे करियर का पहला शतक उनके नाम दर्ज हो जाता। हालांकि, इसके बावजूद उनकी ये इनिंग ऐतिहासिक बन गई।
पहले 5 वनडे में बनाए कुल रन: 59 (4 चौके, 1 छक्का)
हैमिल्टन वनडे में अकेले बनाए रन: 99* (7 चौके, 7 छक्के)
पहले 5 वनडे में खेली गेंदें: 73
हैमिल्टन वनडे में खेली गेंदें: 78
मतलब, मिचेल हे ने इस एक मैच में वो कर दिखाया जो उन्होंने पहले 5 वनडे मिलाकर भी नहीं किया था!
नेपियर में चैपमैन, हैमिल्टन में मिचेल हे बने न्यूजीलैंड के हीरो!
नेपियर वनडे में मार्क चैपमैन ने न्यूजीलैंड को मुश्किल से निकाला था, और ठीक वैसे ही हैमिल्टन में मिचेल हे टीम के मसीहा बन गए। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन हे की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत टीम 293 रनों का मजबूत लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखने में सफल रही।
मिचेल हे की इनिंग क्यों खास है?
✔️ एक मैच में करियर से ज्यादा रन बनाए
✔️ अपने करियर का बेस्ट स्कोर बनाया
✔️ सबसे ज्यादा गेंदें खेलीं
✔️ पहली बार 7 छक्के लगाए
✔️ पहली बार 99 रन पर नाबाद रहे*
पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बने मिचेल हे!
मिचेल हे की ये तूफानी पारी पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। उन्होंने अपनी ताकतवर बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अब सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान इस लक्ष्य का पीछा कर पाएगा या नहीं?
यह भी पढ़ें:
रियान पराग के मास्टरस्ट्रोक से राजस्थान की पहली जीत, धोनी भी नहीं दिला सके चेन्नई को जीत