दिल्ली समेत भारत ज्यादातर राज्यों में गर्मी का प्रकोप इस तरह कहर ढा रहा है जिससे लोगों की हालत अब पस्त हो चुकी है।ज्यादातर शहरों में ये पारा चढ़कर अब 45 डिग्री के पार कर चुका है। मौसम विभाग की माने तो, आगे आने वाले दिनों में गर्मी का कहर इसी तरह से जारी रहेगा, हो सकता है की पारा और भी ऊपर चला जाए अब इससे बचने के लिए दूसरी तरफ, गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी का इस्तेमाल दिन रात कर रहे हैं।भारत सरकार ने एसी के इस्तेमाल को लेकर सावधान किया है।
आइए जानते है, एसी के इस्तेमाल का तरीका
गर्मी के मौसम में एसी के बिना रहना शायद हम सोच भी नही सकते अगर रहना पड़ जाता है तो ये काफी मुश्किल हो जाता है। जो लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं, ज्यादातर लोगों को नही पता होता है की एसी का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए, इसकी अधूरी जानकारी रखकर एसी को इस्तेमाल करते हैं। और आपको एसी से कूलिंग नहीं मिलती है। अधूरी जानकारी की वजह से बिजली की खपत भी ज्यादा होती है और अब बिजली के बिल पर उसका असर नजर आता है। जानकारी की कमी के कारण लोग एसी से बीमार भी हो जाते हैं।
सरकार ने दिए ये निर्देश
भयंकर गर्मी की वजह से कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी बीच भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने एसी के सही इस्तेमाल को लेकर जानकारी साझा की है। ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि गर्मी के दौरान एसी का इस्तेमाल कैसे किया जाए, अगर लोग एसी के बेहतर कूलिंग के लिए जरूरी है इस का सही इस्तेमाल और जिससे को बिजली की खपत भी कम होगी। एसी की वजह से होने वाली बीमारियों से भी आप बचाव कर सकेंगे।
कैसे एसी शरीर को पहुंचाता है नुकसान
ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि इस गर्मी के दौरान आप भी एसी को इन करे तो हमेशा 26 डिग्री या उससे ऊपर सेट करके ही चलाए, इसके साथ अगर aa चाहे तो कमरे के पंखे को भी on कर सकते है इससे एसी की बेहतर कूलिंग मिलेगी। अगर 21 और 22 डिग्री पर सेट करके चलाएंगे और l एसी में बैठना आपको और आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।
यह भी पढ़े:बिहार बोर्ड की उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए आज है आखिरी दिन, जानिए यहां से पूरा प्रोसेस