शारजाह में खेला गया टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इतिहास बन गया, जब यूएई ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराकर पहली बार T20 इंटरनेशनल में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी बने।
🔥 मुहम्मद वसीम का बल्ला बोला
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम की शुरुआत ज़बरदस्त रही। कप्तान वसीम ने आतिशी अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 82 रन ठोके। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए और बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली।
🏏 बांग्लादेश की पारी रही मजबूत, लेकिन नाकाफी
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए।
तंजीद हसन: 59 रन
लिटन दास (कप्तान): 40 रन
तौहीद हृदोय: 45 रन
यूएई के लिए मुहम्मद जवादुल्लाह ने शानदार गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए।
🏆 यूएई ने 19.5 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
206 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
मुहम्मद वसीम: 82 रन
मुहम्मद जोहैब: 38 रन
आसिफ खान: 19 रन
बांग्लादेश की ओर से शोरीफुल इस्लाम, नाहिद राणा और रिशद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही।
यह भी पढ़ें:
जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर, हालत गंभीर – ट्रंप ने जताई संवेदना