Meta का नया धमाका: WhatsApp से जोड़ सकेंगे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स

Meta इन दिनों अपनी सोशल मीडिया ऐप्स के बीच इंटर-कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने पर तेजी से काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने WhatsApp में एक नया फीचर पेश किया था, जिससे यूजर्स अपने WhatsApp Status को सीधे Facebook और Instagram की स्टोरी में शेयर कर सकते हैं। अब Meta इस कड़ी को और आगे बढ़ाने के लिए नया फीचर लेकर आ रहा है।

🔗 WhatsApp से जोड़ सकेंगे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, Meta फिलहाल एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने WhatsApp अकाउंट को सीधे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स से जोड़ पाएंगे।

यह फीचर फिलहाल iPhone के WhatsApp बीटा वर्जन में देखा गया है, हालांकि अभी यह केवल टेस्टिंग फेज में है और पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार:

WhatsApp के प्रोफाइल सेटिंग्स में एक नया सेक्शन जोड़ा जाएगा।
इस सेक्शन में यूजर्स अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक जोड़ सकेंगे।
इससे यूजर्स बिना WhatsApp से बाहर निकले ही Facebook, Instagram जैसे अकाउंट्स पर कंटेंट शेयर कर सकेंगे।
यह फीचर Meta के Account Center Support की तरह काम करेगा, जिससे विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के बीच एक सहज अनुभव मिलेगा।

🚀 Instagram से जोड़ने का विकल्प भी मिलेगा
WhatsApp का ऐसा ही एक फीचर पहले से मौजूद है, जहां WhatsApp Business ऐप के जरिए यूजर्स अपने अकाउंट को Instagram प्रोफाइल से कनेक्ट कर सकते हैं।

यह फीचर खासतौर पर बिजनेस के लिए है, ताकि वे अपने Instagram पेज को सीधे WhatsApp से लिंक कर सकें।
इससे यूजर्स को बिना किसी रुकावट के सीधे Instagram पर रीडायरेक्ट किया जा सकता है।
हालांकि, अब Meta इस सुविधा को साधारण WhatsApp यूजर्स के लिए भी लाने की तैयारी में है।

🔒 क्या होगा वेरिफिकेशन प्रोसेस?
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिलहाल इस फीचर में कोई विशेष वेरिफिकेशन स्टेप नहीं दिख रहा है।

संभव है कि Meta यूजर्स को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक मैन्युअली जोड़ने का विकल्प दे।
यह फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल होगा, यानी यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार इसे एक्टिवेट या इग्नोर कर सकते हैं।
इससे यूजर्स को अपने प्राइवेसी सेटिंग्स पर पूरा नियंत्रण मिलेगा।

📆 कब मिलेगा यह अपडेट?
यह नया फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर है और अभी बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है।

हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि Meta जल्द ही इसे टेस्टिंग के बाद पब्लिक यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा।

अगर सबकुछ सही रहा तो आने वाले महीनों में यूजर्स को यह नया फीचर WhatsApp पर देखने को मिल सकता है।

✅ इस फीचर के फायदे:
सीमलेस कनेक्टिविटी: WhatsApp से बिना बाहर निकले सोशल मीडिया पर कंटेंट शेयर कर सकेंगे।
बिजनेस के लिए बूस्ट: बिजनेस अकाउंट्स अपने प्रमोशन को और आसान बना पाएंगे।
प्राइवेसी कंट्रोल: यूजर्स खुद तय कर सकेंगे कि वे इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं।
टाइम सेविंग: अलग-अलग ऐप्स में लॉग इन करने की झंझट खत्म होगी।

यह भी पढ़ें:

डायबिटीज के लिए सिर्फ दवाइयां नहीं, पंचकर्म भी है फायदेमंद