सुंदर दिखने का आप का शौक कहीं आपके लिए जानलेवा न बन जाए

हम में से सभी महिलाओं को सजना-संवरना तो अच्छा लगता ही है। अपने आप को आकर्षक दिखाना आजकल किस महिला को पसंद नही होता है।  मार्केट में आजकल ऐसे ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद है जो हमारे लिए सुंदर दिखने के कई विकल्प लेकर आया है। आए दिन नए और तरह-तरह के मेकअप बाजार में उपलब्ध  होने की वजह से महिलाओं ने इनका प्रयोग तेजी से करना शुरू कर दिया है। अब अपने नाखूनों की ही बात कर लीजिए सभी महिलाएं नेल पॉलिश का इस्तेमाल  करती है। अपने हाथों को सुंदर दिखाने के लिए बाजार में कई तरह तरह की रंगों की नेल पॉलिश का उपयोग किया जाता  हैं। सुंदर और आकर्षक दिखना तो अच्छा है लेकिन अपको ये भी याद रखना हैं कि सभी उत्पाद केमिकल से युक्त है को हमारे लिए बेहद जानलेवा साबित हो सकते है।

  • इनमे कई ऐसे केमिकल होते हैं जो हमारे शरीर के हार्मोन की नकल करते हैं, उन्हें ब्लॉक कर देते हैं। ये हॉर्मोन के साथ इंटरफेयर करते है और हमारे शरीर की कई प्रकार के हेल्थ प्रॉब्लम के कारण बनते हैं।
  • नेलपेंट्स में ऐसे केमिकल मिले होते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक है। इनका इस्तेमाल लंबे समय तक करने से इसे नाखूनों पर लगा कैंसर के होने का खतरा भी होता है।
  • ये सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स जहरीले केमिकल से बने होते हैं। इनके इस्तेमाल से हमारे शरीर में खुजली की समस्या भी बढ़ सकती हैं। हम सभी को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
  • नाखूनों के लिए इस्तेमाल होने वाली नेल पॉलिश में कई रासायनिक पदार्थ जैसे टोलुनिन, फॉर्मलडिहाइड जैसे हानिकारक तत्व होते हैं। इन नेल पेट को रिमूव करने के लिए इस्तेमाल होने वाले नेल पेंट रिमूवर में भी एसीटोन होता है। ये सभी हमरे लिए हानिकारक होते हैं।
  • अगर हम नेल पॉलिश का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा  करते है तो हमारे नाखून कमजोर होने लगते हैं, जिससे हमारे नाखूनों की प्राकृतिक चमक गायब हो जाती है।  नेल पॉलिश लगाते पाया जाने वाला फॉर्मेल्डिहाइड नाम का केमिकल जब त्वचा के संपर्क में आता है तो इस से खुजली की समस्या पैदा कर होती है।
  • नेल पॉलिश बनाने मैं कई हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है जोकि त्वचा के संपर्क में आते ही हमारे सांसो के द्वारा शरीर के अंदर चले जाते है और हानिकारक प्रभाव डालते है। इसकी वजह से महिलाओं को कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा बना रहता है।
  • नेल पेंट में मौजूद केमिकल त्वचा में आसानी से अवशोषित होते हैं इनका इस्तेमाल करने से हार्मोन में  परिवर्तन, मधुमेह और थायरॉयड की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़े:नवरात्रि में व्रत के साथ साथ अपनी सेहत का ख्याल के लिए जानें असरदार टिप्स