संजीव जैन के खिलाफ गैर-जमानती वारंट से संबंधित मामले का हुआ समाधानः पार्श्वनाथ डेवलपर्स

रियल्टी कंपनी पार्श्वनाथ डेवलपर्स ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषंगी कंपनी के निदेशक संजीव जैन के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट से संबंधित मामला अदालती आदेश के अनुरूप एक निश्चित राशि जमा करने के बाद अब सुलझ गया है।

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को पार्श्वनाथ डेवलपर्स की एक अनुषंगी के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव जैन को गिरफ्तार कर लिया था।

दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी ने रविवार को बयान में जैन को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किए जाने की सूचना दी। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग के समक्ष पेश न होने पर सीईओ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद जैन को शाहदरा की एसटीएफ टीम ने हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया। उन्हें रविवार को आयोग के समक्ष पेश किया गया।’’

पार्श्वनाथ डेवलपर्स ने शेयर बाजार को इस मामले में हुई प्रगति की सूचना देते कहा कि यह मामला उपभोक्ता शिकायत संख्या 2489/2017 में निष्पादन आवेदन संख्या 83/2022 से संबंधित है, जिसका शीर्षक ‘‘रजत बब्बर एवं अन्य बनाम पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड’’ है।

कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी और इसके प्रवर्तक अदालतों के निर्देशों का बहुत सम्मान करते हैं और वे अपनी जिम्मेदारियों एवं देनदारियों को पूरा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। हमेशा की तरह, कंपनी और इसके प्रवर्तक अपने सभी आवंटियों के हितों का ख्याल रखने और न्यायालयों के निर्देशों का सम्मान करने का वचन देते हैं।’’

पार्श्वनाथ डेवलपर्स ने कहा कि यह मामला कंपनी के एक आवंटी द्वारा फ्लैट का कब्जा सौंपने में देरी के कारण राशि वापस करने को लेकर दायर की गई शिकायत से संबंधित है।

इस मामले में कंपनी ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग के निर्देशों पर आवंटी को पर्याप्त भुगतान पहले ही कर दिया था। हालांकि, रिफंड राशि के पुनर्भुगतान में कुछ चूक होने की वजह से आयोग ने संजीव जैन के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।

रियल्टी कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी ने अदालत के पास बकाया राशि जमा कर दी है, और इस तरह गैर-जमानती वारंट से संबंधित मामला अब हल हो गया है।’’

रविवार को पुलिस ने बयान में कहा था कि जैन के खिलाफ वारंट रजत बब्बर की तरफ से दर्ज कराए गए मामले में जारी किए गए थे। पुलिस के मुताबिक, जैन के खिलाफ शाहदरा पुलिस स्टेशन में उपभोक्ता आयोग से चार गैर-जमानती वारंट और एक जमानती वारंट लंबित थे।

यह भी पढ़े :-

किडनी स्टोन के लिए पालक: जानें क्यों हो सकता है यह नुकसानदायक