शादीशुदा आदमी से उसकी गर्लफ्रेंड ने पूछा,,,,,,,,
चाहोगे मुझे कब तक,
आदमी ने भी मुस्कुराके कह दिया
मेरी बीवी..
को न पता चले तब तक.😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी…!
पहली लड़की – आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुंगी…!
सब झूठे, धोखेबाज और कमीने होते हैं…!
दूसरी लड़की – क्यों क्या हुआ…?
तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या…?
पहली लड़की – नाम मत लो उस झूठे-धोखेबाज का, मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी…!
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा – क्यों, ऐसा क्या हो गया…?
क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है…?
पहली लड़की- अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया,
जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है…!😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
लड़का(फोन पर लड़की से ) – तुम बहुत प्यारी हो…!
लड़की – थैंक्स…!
लड़का – तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो…!
लड़की – थैंक्यू सो मच…!
और बताओ क्या कर रहे हो…?
लड़का – खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं…!😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
गर्लफ्रेंड – हम कहां जा रहे हैं?
बॉयफ्रेंड- लॉन्ग ड्राइव पर…
गर्लफ्रेंड- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
बॉयफ्रेंड- मुझे भी अभी-अभी पता चला… जब ब्रेक फेल हो गए
गर्लफ्रेंड के उड़ गए होश😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई.
पत्नी- यह तो बहुत कड़वी है.
पति…तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं…. जहर के घूंट पीता हूं, जहर के😂😜😅😂😂😜