सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ का विजेता घोषित हो गया है और इस बार कोलकाता की सुरों की मल्लिका मानुषी घोष ने सबको पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। अपनी सुरीली आवाज़ से पूरे सीजन दर्शकों और जजों का दिल जीतने वाली मानुषी अब संगीत की दुनिया में एक नई उड़ान भरने को तैयार हैं।
ट्रॉफी के साथ मिला 25 लाख रुपये का इनाम
मानुषी को इंडियन आइडल की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की नकद राशि दी गई है। इस जीत से उनकी और उनके परिवार की जिंदगी में बड़ा बदलाव आने वाला है। टीवी9 हिंदी डिजिटल से खास बातचीत में मानुषी ने बताया कि इस इनामी राशि का बड़ा हिस्सा वह संगीत की पढ़ाई और प्रैक्टिस पर खर्च करेंगी।
विदेश में लाइव परफॉर्मेंस का मौका
इस जीत के साथ मानुषी को मिला एक इंटरनेशनल टूर का मौका भी, जिसमें वह इंडियन आइडल के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के साथ विदेश में लाइव कॉन्सर्ट करेंगी। मानुषी इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने बताया कि वे हमेशा से यूरोप जाने का सपना देखती थीं, जो अब इंडियन आइडल की वजह से पूरा हो रहा है।
शानदार सेडान कार भी बनी इनाम का हिस्सा
इतना ही नहीं, मानुषी को एक लग्ज़री सेडान कार भी गिफ्ट में मिली है। भले ही उन्हें अभी ड्राइविंग नहीं आती, लेकिन अब वह जल्द ड्राइविंग सीखने की तैयारी में हैं। मानुषी ने अपनी मेहनत और सुरों के दम पर शो के बाकी फाइनलिस्ट्स को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है।
पब्लिक वोट से तय हुआ विनर
शो के फिनाले में मानुषी की जीत का फैसला जनता के वोट्स के आधार पर हुआ। लाखों लोगों ने अपने फेवरेट सिंगर को जिताने के लिए वोट किया और आखिरकार मानुषी सबसे आगे रहीं।
यह भी पढ़ें:
ईडन गार्डन्स में सन्नाटा! चैंपियन KKR के मैच में आधा स्टेडियम भी नहीं भरा