शुक्रवार को पटना कोर्ट में पेशी के दौरान लम्बे समय से जेल में बंद मनीष कश्यप का सब्र टूट गया।
मनीष ने कहा – 6 महीने से चुप था, लेकिन अब तो हद हो गई है। मुझे गंजेड़ी, नशेड़ी के बीच में बिठा जाता है। वह लोग मेरे मुंह पर फूंकते हैं। मेरा सर दर्द होने लगता है, लेकिन ये लोग (पुलिस) कुछ नहीं करते हैं।
मनीष कश्यप ने कहा –
“मैं चारा चोर का बेटा नहीं हूं।”
“मैं सैनिक का बेटा हूं बिल्कुल नहीं डरूंगा।”
“बिहार पुलिस डरपोक है , असली गुनाहगारों पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं।”
पेशी के लिए आये मनीष कश्यप से पत्रकार सवाल कर रहे थे तभी मनीष ने ये जवाब दिया। अब मनीष कश्यप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।