देशभर में आज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के रेड रोड पर ईद की नमाज में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने मंच से बीजेपी पर तीखा हमला बोला और उसे “जुमला पार्टी” करार दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि वह जानबूझकर बनाए गए “गंदा धर्म” को नहीं मानती हैं। उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे सनातन धर्म का अपमान बताया है।
बीजेपी ने किया पलटवार
पश्चिम बंगाल बीजेपी ने ममता बनर्जी के बयान का वीडियो अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर शेयर किया और उन पर तीखा हमला बोला। पार्टी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को हिंदुओं के लिए “कत्लगाह” बना दिया है। बीजेपी का कहना है कि उनकी सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और अब ईद के मंच से सनातन धर्म का मजाक उड़ा रही है।
“CM ममता को शर्म आनी चाहिए” – अमित मालवीय
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “क्या ममता बनर्जी के लिए सनातन धर्म एक गंदा धर्म है? उनकी सरकार में कई हिंदू विरोधी दंगे हुए हैं और अब वह हिंदुओं की आस्था का अपमान कर रही हैं। ईद के धार्मिक मंच से ऐसा बयान देना बेहद शर्मनाक है।”
बीजेपी सांसद समिक भट्टाचार्य का बयान
बीजेपी राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने भी ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “क्या आपने कभी किसी राज्य के मुख्यमंत्री को मंच से इस तरह भड़काऊ बयान देते सुना है? वह पूरी तरह सांप्रदायिक राजनीति कर रही हैं और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही हैं।”
ममता बनर्जी ने क्या कहा था?
रेड रोड पर ईद की नमाज में शामिल होने के बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “मैं रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के बताए हिंदू धर्म में विश्वास करती हूं। लेकिन हम जानबूझकर बनाए गए ‘गंदा धर्म’ को नहीं मानते, जिसे जुमला पार्टी ने बनाया है।” उन्होंने यह भी कहा कि “हर हिंदू और ईसाई बीजेपी के समर्थन में नहीं है। जो धर्म के नाम पर सौदेबाजी करते हैं, उनका कारोबार जल्द बंद कर दिया जाएगा।”
यह भी पढ़ें:
गाजी बहुत पाजी था! ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, सपा पर भी कसा तंज