रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की तरफ से रेड डाली गई है। मंगलवार की सुबह बैंगलुरू और कोयंबटूर समेत करीब 11 लोकेशन पर NIA ने रेड डाली. एनआईए ने कुमारस्वामी लेआउट और बनशंकरी में भी छापेमारी की. जांच एजेंसी ने जाफर इकबाल और नयन सादिक नाम के डॉक्टरों के कोयंबटूर स्थित दो घरों पर भी छापा मारा है. आपको बता दें की इसके पहले ही दो आरोपी इस मामले में ब्लास्ट को अंजाम देने वाले पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिए गए थे।
जांच के दौरान दोनों से पूछताछ के बाद कई और नाम भी सामने आए थे. कर्नाटक राज्य के प्रैक्टिसिंग डॉक्टर जाफर इकबाल और नयन सादिक साईंबाबा कॉलोनी के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करते हैं. आज सुबह NIA के अधिकारियों ने इन डॉक्टरों के घर जाकर तलाशी ली. लगभग एक घंटे तक तलाश को जारी रखा गया। इस के बाद अधिकारी चले गए.
दूसरी तरफ NIA की Team ने अनंतपुर जिले के रायदुर्गम में छापेमारी की यहां पर रिटायर्ड हेडमास्टर अब्दुल का घर था, इनके आतंकवादियों से संबंध भी बताए जा रहे हैं. छापेमारी के दौरान NIA अधिकारियों ने अब्दुल के नागुला बावी स्थित आवास की तलाशी ली गई है. अब्दुल के बेटे, जो बैंगलुरु में रह रहे थे कुछ समय से नजर नहीं आ रहे थे, उनसे भी उनके पिता की के संबंध में पूछताछ की जा रही थी. NIA अधिकारी परिवार के कनेक्शन और आतंकवादी गतिविधियों की जांच कर रहे हैं.
रामेश्वरम में यह धमाका 1 मार्च को ब्रुकफील्ड आउटलेट पर लो इंटेनसिटी का धमाका हुआ था. इस धमाके में ग्राहक और होटल कर्मचारी भी घायल हो गए थे. इस मामले में NIA की टीम ने कोलकाता से दो लोगों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़े: बढ़ते साइबर क्राइम की वजह से जल्द बंद हो सकते है 18 लाख सिम कार्ड