लखनऊ सुपर जायंट्स का IPL सफर खत्म, कप्तान पंत ने खोली टीम की कमजोरी

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर अब खत्म हो चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर मिली करारी हार के बाद टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। भले ही बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन एक बार फिर गेंदबाजी में लखनऊ की कमजोरी उजागर हो गई। हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने साफ-साफ शब्दों में टीम की कमियों और इस सीजन की चुनौतियों को लेकर अपनी बात रखी।

कप्तान पंत ने क्या कहा?

मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा,
“यह सीजन हमारे लिए बेहतर हो सकता था, लेकिन शुरुआत से ही कई मुश्किलें सामने आईं। हमारे अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए, जिससे हमारी टीम संयोजन बिगड़ गया। हम इस मुद्दे पर टीम के भीतर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहते थे, लेकिन जब आपके प्लान के मुताबिक खिलाड़ी उपलब्ध न हों, तो प्रदर्शन पर असर पड़ता है। खासकर गेंदबाजी विभाग में हमारा प्लान ऑक्शन में कुछ और था, लेकिन मजबूरी में बदलाव करने पड़े। बावजूद इसके, हमने कोशिश की और टीम के प्रयास पर हमें गर्व है।”

बैटिंग से मिली पॉजिटिविटी, गेंदबाजी में चूक

ऋषभ पंत ने आगे कहा,
“इस सीजन की सबसे अच्छी बात हमारी बैटिंग रही। बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में जिम्मेदारी से खेला। गेंदबाजों ने भी कई मौकों पर अच्छी लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। आज के मैच में भी हम जानते थे कि हमने करीब 10 रन कम बनाए, क्योंकि विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार था। टूर्नामेंट के पहले हाफ में हमने बेहतरीन क्रिकेट खेली, लेकिन दूसरे हाफ में हमारी लय टूटती गई।”

नई खोज: दिग्वेश राठी

ऋषभ पंत ने टीम के युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी की तारीफ करते हुए कहा,
“अपने डेब्यू सीजन में राठी ने शानदार प्रदर्शन किया है। भविष्य में वो टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।”

यह भी पढ़ें:

गूगल ला रहा है स्मार्ट AI फीचर्स और नया Android – पूरी जानकारी यहां