ऋषभ पंत की खराब फॉर्म पर भड़के LSG मालिक? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की लगातार खराब परफॉर्मेंस ने फैंस को चिंता में डाल दिया है। 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट की करारी हार के बाद, LSG के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इस तस्वीर में संजीव गोयनका पंत की ओर उंगली उठाते नजर आ रहे हैं, जिससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि LSG के मालिक अपनी टीम के प्रदर्शन और खासकर कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म से नाराज हैं।

पंजाब किंग्स ने LSG को करारी शिकस्त दी
लखनऊ सुपर जायंट्स का यह मुकाबला उनके होम ग्राउंड पर खेला गया था, लेकिन टीम अपने घरेलू मैदान का फायदा नहीं उठा पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

LSG की यह इस सीजन में दूसरी हार थी।

वहीं, पंजाब किंग्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर अंक तालिका में मजबूती हासिल की।

ऋषभ पंत की खराब फॉर्म बनी चर्चा का विषय!
LSG की हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत की बातचीत की तस्वीर वायरल हो गई। इस तस्वीर में गोयनका पंत पर उंगली उठाते नजर आ रहे हैं, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो कप्तान की खराब बल्लेबाजी और टीम की हार से नाराज हैं।

ऋषभ पंत IPL इतिहास की सबसे महंगी बोली (27 करोड़ रुपये) में LSG टीम में शामिल हुए थे, लेकिन उनके आंकड़े इस कीमत को जस्टिफाई नहीं कर पा रहे हैं।

अब तक खेले गए 3 मैचों में पंत सिर्फ 17 रन बना पाए हैं।

वो जितनी गेंदें खेल रहे हैं, उससे कम रन बना रहे हैं।

फैंस ने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर मजाक भी उड़ाना शुरू कर दिया कि “LSG को अब केएल राहुल की याद आ रही होगी!”

क्या IPL 2024 की कहानी दोहराई जा रही है?
यह पहली बार नहीं है जब LSG के मालिक संजीव गोयनका अपनी टीम के कप्तान पर गुस्सा हुए हों। IPL 2024 में भी केएल राहुल की खराब फॉर्म के चलते गोयनका ने उन्हें सरेआम डांट लगाई थी।

अब 2025 में ऋषभ पंत उसी स्थिति में नजर आ रहे हैं, जहां पिछले साल राहुल थे। सोशल मीडिया पर फैंस इस घटना को “IPL 2024 पार्ट 2” बता रहे हैं।

क्या LSG की टीम में आ सकता है बड़ा बदलाव?
LSG के अगले मैच में उनका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मैच में पंत पर बेहतर प्रदर्शन करने का जबरदस्त दबाव होगा। अगर वो फिर फ्लॉप होते हैं तो हो सकता है कि LSG टीम में कप्तानी या प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलें।

यह भी पढ़ें:

सुबह खाली पेट भीगा चना खाने से मिलते हैं ये अद्भुत फायदे