कमल का फूल आप सभी ने देखा होगा पूजा विशेष के लिए हम अपने घरों में कमल का फूल लाते है। यह फूल बेहद ही खूबसूरत होता है ये कमल का फूल औषधीय गुणों से भरपूर होता है यह सेहत के लिए विभिन्न रूपों में फायदेमंद होता है। इसका स्किन और बालों की सेहत को दुरुस्त करने में भी किया जाता है. कमल के फूल में एपोमोर्फिन और न्यूसीफेरिन तत्व पाए जाते हैं जो मस्तिष्क के लिए बेहतर होते हैं।
कमल से मिलने वाला तेल जोकि लोटस ऑयल के नाम से भी जाना जाता है इस का इस्तेमाल कर बालों को चमकदार बनाने में मदद मिलती है। त्वचा पर निखार लाने के लिए यह इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी रखने के लिए कमल के तेल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है. आइए जानते है लोटस ऑयल से त्वचा और बालों के लिए लाभ,
स्किन
कमल का फूल में विटामिन बी, विटामिन सी और आयरन, कॉपर जैसे पोषक तत्व होते है यह सेहत से भरपूर फूल में से एक माना जाता है.जो लोग कमल के तेल को नियमित रूप से त्वचा पर लगाते है तो इससे त्वचा की डल स्किन दूर हो जाती है. डेड स्किन गायब हो जाती है. जंवा बनाए रखने के लिए लोटस ऑयल बेहद लाभकारी है.
बालों को स्वस्थ रखते है
कमल के तेल का इस्तेमाल हमारे बालों के लिए बेहतर होता है। इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जो शरीर में मौजूद मुक्त कणों से लड़ने में हमारी मदद करते हैं नियमित इस्तेमाल से यह तेल बालों को रेशमी और मजबूत बनाने में मददगार साबित होता है।
हड्डियों के दर्द को कम करता है
कमल के फूल से बने हुए तेल में एंटी-ऑक्सी़डेंट्स गुण होते हैं. तेल इस्तेमाल करने से हड्डियों के दर्द से आराम मिलता है. अन्य शरीर में किसी अन्य जगह दर्द होने पर इसके तेल के इस्तेमाल से दर्द से राहत मिलती है.
यह भी पढ़े: में कही आपके कटे फटे और काले होंठ का कारण लिपस्टिक का इस्तेमाल तो नही