लोकसभा चुनाव 2024: शरद पवार ने जारी किया घोषणा पत्र, एलपीजी गैस की कीमत, पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने का वादा

लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार के द्वारा घोषणापत्र को जारी कर दिया गया है। इस घोषणापत्र में महिलाओं की सुरक्षा और  एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम करने का भी वादा किया गया है। इस घोषणापत्र की खास बात ये है की इस घोषणा पत्र का नाम शपथ रक्षा गया हैं। इस बीच, शरद पवार ने अमित शाह के किसानों की आत्महत्या को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया

लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को जारी करने के उपरांत नेता जयंत पाटिल ने कहा, ‘हम आज अपना घोषणापत्र जारी कर रहे हैं। घोषणापत्र में जो मुद्दे शामिल हैं, हमारे नेता इन मुद्दों को संसद में जरूर उठाएंगे। हमारा घोषणापत्र ‘शपथ पत्र’ है। महंगाई बढ़ रही है, किसान परेशान हैं और बेरोजगारी चरम पर है।’

विपक्ष पर निशाना साधते हुए ऊन्होंने कहा कि बीते हुए 10 सालों में कारोबार का दुरुपयोग और Privatization के  मामले बढ़े हैं। इन सभी मुद्दों पर हम अपना सोच पहले ही जाहिर कर चुके हैं। घोषणा पत्र की बात को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा की  हम एलपीजी गैस की कीमत, पेट्रोल, डीजल की कीमत को कम करेंगे। सत्ता में अगर आपने आने का मौका दिया तो हम सभी सरकारी नौकरियों में खाली जगहों को भरें देगे। महिला आरक्षण को भी प्राथमिकता दी जाएगी।  महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा।

शरद पवार ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए बोला की पिछले 10 वर्षों में किसानों की आत्महत्याएं बढ़ी हैं क्योंकि अमित शाह ने कहा था कि शरद पवार जोकि कृषि मंत्री रहते हुए भी कई किसानों ने खुद की जान दे दी थी, इस वजह से उन्हें माफी मांगनी चाहिए।आगे शरद पवार में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए बोला की पहले तो अमित शाह ये बताएं की उन्होंने पिछले कुछ सालों में आत्महत्या रोकने के लिए क्या का किया गया है।

यह भी पढ़े:ईडी का दावा:धन शोधन के अपराध में केजरीवाल समेत मंत्रियों और आप नेताओं समेत अन्य लोग भी है शामिल