बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से बीमा भारती राजद की उम्मीदवार होंगी। 3 अप्रैल को वे नॉमिनेशन दाखिल करेंगी। जदयू की बागी विधायक बीमा भारती पिछले दिनों राजद में शामिल हुई थीं। बीमा भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजद सुप्रीमो ने मेरे ऊपर भरोसा जताया और महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया है। टिकट मिलते ही महागठबंधन के घटक दलों का उन्हें पूरा साथ मिल रहा है।
ऐतिहासिक वोट से लोकसभा का चुनाव जीतेंगे। बीमा भारती ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी का मेरे ऊपर आशीर्वाद है। पूर्णिया की जनता मेरे लिए भगवान है। जिस तरीके से उन्होंने 5 बार रुपौली विधानसभा से विधायक का चुनाव जिताया, उसी तरह इस बार लोकसभा का चुनाव जीतेंगी। पप्पू यादव से बात हुई है। मैंने उन्हें बस इतना ही कहा, चुनाव में बहन का साथ दें।
इधर, पूर्णिया से बीमा भारती की उम्मीदवारी पर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए नेता पप्पू यादव ने कहा कि दुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया नहीं छोडूंगा। राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी का विश्वास मेरे साथ है। अब फैसला उनको करना है। लालू यादव मेरे लिए सम्मानित नेता हैं। पप्पू यादव ने कहा पिछले एक साल से मैं प्रणाम पूर्णिया आशीर्वाद यात्रा के तहत घूम रहा हूं। पूर्णिया की जनता मुझे भाई-बेटा मान चुकी है। अपना आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है। जिस दिन नामांकन करूंगा, आप लोगों को जानकारी हो जाएगी।
पप्पू यादव ने कहा – बीमा भारती मेरे लिए परिवार के सदस्य की तरह हैं। मैं कांग्रेस के विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए लगातार पूर्णिया में घूम रहा हूं। मैं जनता के बीच हूं। दरअसल, पप्पू ने अपनी पार्टी जाप के कांग्रेस में विलय करने का निर्णय इसी शर्त पर किया था कि उन्हें पूर्णिया से कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाएगी।
– एजेंसी