अब गर्मी का मौसम अपने चरम पर है इससे बचने के लिए अब हर घर में ac का इस्तेमाल किया जा रहा है हम में से कुछ लोग के घरों में एसी का रिमोट को जाता है अब खोने कह लीजिए या फिर इधर-उधर रख कर भूलना अब बिना रिमोट के एसी और टीवी को कंट्रोल करना परेशानी की बात है। और रिमोट को अगर ढूंढने से न मिले तो सिर्फ निराशा ही मिलती है. अगर आपका भी रिमोट अक्सर खो जाता है तो इसके लिए आपको स्मार्टफोन की मदद से आप एसी कंट्रोल कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे,
बिना रिमोट के एसी को कैसे करें कंट्रोल
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर आईआर यूनिवर्सल रिमोट या गैलेक्सी यूनिवर्सल रिमोट app को इंस्टॉल करना होगा इसके बाद आपको चेक करना होगा की किस ऐप से आपके एसी के साथ कनेक्ट कर सकते है.
कुछ कंपनी के खुद के app भी मार्केट में मिल जाते हैं. इसके लिए आपको Google Play Store अपने डिवाइस की कंपनी का नाम लिखकर search करना होगा यह पर आपको होम पेज पर जाना होगा.
App को open करें और home page पर जाएं, यहां पर आपको IR रिमोट का विकल्प नजर आयेगा इसको आपको सेलेक्ट करना है। इसके बाद AC पर click करें. इसके बाद यहां पर list में ac के सभी ब्रांड दिखाई देगे. यहां से आपको ब्रांड को select करना है।
जब आपकी सेटिंग हो जाए तो फोन को तरफ पॉइंट करें. इसके लिए आपके फोन में IR ब्लास्टर का सपोर्ट होना चाहिए अगर नहीं है तो एक नोटिफिकेशन आप को मिल जाएगी. IR ब्लास्टर सपोर्ट की मदद से आप फोन को रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते है. इसकी मदद से फैन की स्पीड, टेंपरेचर को भी नियंत्रित किया जा सकता हैं.
यह भी पढ़े:गूगल के द्वारा लॉन्च गूगल वॉलेट, गूगल पे से कैसे है अलग, जानिए दोनों में अंतर