आइये जानते है कोल्ड ड्रिंक्स के सेवन के हानिकारक प्रभाव

गर्मिया भी शुरू है उसके साथ ही कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन भी, गर्मी है तो कुछ ठंडा चलेगा ही। हम सभी को ये ड्रिंक्स काफी पसंद आती है। हम में से ज्यादातर लोग कोल्ड ड्रिंक के दीवाने होते हैं। इसके सेवन से ताजगी तो महसूस होती हैं लेकिन लगातार इसका सेवन आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता हैं। तापमान बढ़ता जा रहा है और गर्मि भी शुरू हो गई है, इसकी वजह से ठंडे ड्रिंक्स का सेवन भी तेजी से बढ़ जाता है। कोल्ड डिंक्स को हाई कार्बोनेटेड ड्रिंक्स होती है जिनमे शुगर और कैलोरीज की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसलिए अधिक मात्रा में इसका सेवन, हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है। हम सभी लोगों इसके सेवन से बचना चाहिए। कोल्ड ड्रिंक के सेवन से वजन तो बढ़ा ही है,इसके साथ ही लिवर से सम्बंधित बीमारियां भी लग जाती है। इसके सेवन से हमारे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है। ये हमारे मेटाबॉलिज्‍म को ख़राब करता है और इंसुलिन से जुडी समस्‍या को बढ़ाता है। डाइबिटीज टाइप 2 जैसी बिमारियों का मुख्य कारण है। आइये जानते है कोल्ड ड्रिंक्स के सेवन के हानिकारक प्रभाव,

  • कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने से शरीर का वजन बढ़ने लगता है।
  • कोल्ड ड्रिंक्स में हाई कैलोरी होने के कारण मधुमेह रोग होने का डर रहता है।
  • इन ड्रिंक्स में फ्रक्टोज ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, जो पेट के आसपास जमा हो जाता है, और आपका बेली फैट बढ़ जाता है।
  • हाई बीपी के लोगों को कोल्ड ड्रिंक का सेवन नही करना चाहिए। इसमें सोडियम की मात्रा अधिक होती है जोकि ह्रदय से सबंधित बिमारियों का मुख्य कारण है।
  • शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होने के कारण, कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने से ट्राइग्लिसराइड्स,एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है, जोकि प्लाक का निर्माण करता है और ह्रदय सम्बन्धी बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
  • शुगर ज्यादा होने की वजह से कोल्ड ड्रिंक लिवर सम्बन्धी बिमारिओ को जन्म देती है जिनमे से एक है, नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर की समस्या।