इस खास गुड़ के पानी से कैसे करें अपने बालों की देखभाल, आइए जानें

गर्मियों के मौसम में धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से त्वचा और बालों दोनो को ही बहुत नुकसान पहुंचता है। अब इस मौसम में जरूरत होती है कुछ खास ख्याल रखने की हमारे लिए इस मौसम में सबसे ज्यादा जरूरत है तो अपने बालों की केयर करने की। अगर इसे नजरअंदाज करते हैं तो इससे आपके बाल कमजोर और बेजान हो सकते हैं। इस वजह से हेयरफॉल भी अधिक हो जाता है। यहां हम आपको कुछ खास पोषक तत्व के बारे में बताने जा रहे हैं इस खास खजूर के गुड़ के पानी से कैसे करें अपने बालों की देखभाल, आइए जानें

डीप कंडीशनिंग

खजूर के गुड़ में विटामिन की अच्छी मात्रा पाई जाती है। यह हमारे बालों की डीप कंडीशनिंग में भी मदद करता है। इसकी मदद से स्कैल्प पर जमी गंदगी को को दूर करने के लिए मदद मिलती है यह हमारे बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर के रूप में भी काम करता है। अगर आप इस पानी का इस्तेमाल करते है तो इससे बाल मुलायम और घने हों जाते हैं।

ग्रे हेयर के लिए

कुछ लोगों की बालों के रंग में उम्र से पहले ही  बदलाव नजर आने लगता है इस को दूर करने के लिए खजूर के गुड़ का पानी इस्तेमाल करने से लाभ मिलता है। इसका प्रयोग करने से बालों, विटामिन की कमी होती है क्योंकि इसमें विटामिन ई होता है जो की बालों को न्यूरुश करने में हमारी मदद करता है और बालों को भी प्राकृतिक रंग को व्यवस्थित रखता है।

हेयरग्रोथ

बालों के झड़ने की समस्या हर किसी के लिए चिंता का विषय बन चुका है। इसको दूर करने के लिए हमें आयरन युक्त गुड़ जोकि खजूर का गुड होता है इसे तैयार कर आप इसे इस्तेमाल कर सकते है यह हमें स्प्रे हेयर फॉलिकल्स को मज़बूत बनाने में हमारी मदद करता है। बालों में स्प्रे करने के बाद इसको हल्के हाथों से मसाज करें इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा  होने लगता है। बाल मज़बूत बनते हैं और बालों का झड़ना भी कम होने लगता है।

यह भी पढ़े:शहतूत की पत्तियों के इस्तेमाल से शुगर को कैसे नियंत्रित करें, आइए जानें