इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स के लिए कुछ शानदार बदलावों का ऐलान किया है, जिससे अब इंस्टाग्राम चलाने का अनुभव और भी मजेदार हो जाएगा। इनमें से कुछ प्रमुख बदलाव हैं:
Instagram Reels की बढ़ी लिमिट:
इंस्टाग्राम के हेड, एडम मोसेरी ने बताया कि अब यूजर्स 3 मिनट तक की रील्स अपलोड कर सकेंगे। इससे पहले 90 सेकेंड की रील लिमिट थी, जो कई यूज़र्स के लिए कम साबित हो रही थी। अब यूज़र लंबे समय तक अपनी रील्स बना सकेंगे, जो उन्हें क्रिएटिविटी का और ज्यादा मौका देगा। इससे पहले इंस्टाग्राम पर लंबी वीडियो पोस्ट करने की सुविधा थी, लेकिन वह रील्स नहीं, बल्कि सामान्य पोस्ट के रूप में होती थी।
इंस्टाग्राम का रीडिजाइन प्रोफाइल ग्रिड:
इंस्टाग्राम ने प्रोफाइल ग्रिड को नए तरीके से डिजाइन किया है। अब वीडियो और पोस्ट को चौकोर फ्रेम के बजाय आयताकार फ्रेम में दिखाया जाएगा। इससे वीडियो और फोटो के विजुअल्स बेहतर होंगे, खासकर वर्टिकल वीडियो पोस्ट करने पर। अब कंटेंट का क्रॉप होना कम होगा, जिससे बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।
इंस्टाग्राम का नया रील सेक्शन:
रील टैब में एक नया सेक्शन जोड़ा गया है, जिसमें दोस्तों द्वारा लाइक की गई वीडियो दिखाई जाएंगी। जब आप रील टैब पर जाएंगे, तो टॉप राइट कार्नर में एक नया फीड दिखेगा। यह फीचर फिलहाल कुछ चुनिंदा देशों में रोलआउट किया जाएगा, और बाद में इसे बाकी देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इंस्टाग्राम एडिट ऐप:
इंस्टाग्राम ने एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम “Edits” रखा गया है। इस ऐप में यूज़र्स को क्रिएटिव टूल्स मिलेंगे और वीडियो क्वॉलिटी भी बेहतर होगी। यूज़र्स अपने वीडियो को एडिट करने के साथ-साथ उन्हें ड्राफ्ट भी कर सकते हैं। फिलहाल यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐपल ऐप स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह ऐप 13 मार्च को लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
सर्दियों में बच्चों की खांसी को न करें नजरअंदाज, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां