मुंबई हमले पर विवादित बयान देने वाले नेता को मिला शशि थरूर का समर्थन

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के मुंबई हमले (26/11) के शहीदों को लेकर दिए विवादित बयान पर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. विजय वडेट्टीवार के बयान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस नेता के दावे का समर्थन किया और कहा कि नेता के गंभीर आरोपों की जांच की जानी चाहिए.

शशि थरूर ने कहा कि ये मामला बेहद गंभीर है, हमारी चिंता यह है कि जब विपक्ष के नेता किसी ऐसी बात की ओर इशारा करते हैं, जो एक ऐसा आरोप लगाते हैं. तो उन आरोपों की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एसएम मुशरिफ की किताब का जिक्र करते हुए कहा कि करकरे के शरीर से जो गोलियां मिलीं, वह अजमल कसाब की ओर से नहीं चलाई गई थी. शायद यह गोली पुलिस रिवॉल्वर से चलाई गई हो? थरूर ने कहा कि देश को यह जानने का अधिकार है कि क्या हुआ.

शशि थरूर ने उज्जवल निकम पर साधा निशाना
शशि थरूर ने बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम पर भी निशाना साधा. उन्होंने उज्जवल निकम के आतंकी कसाब को जेल में बिरयानी परोसे जाने के दावे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ”हम पहले से ही जानते थे कि उन्होंने (उज्ज्वल निकम) इस बेबुनियाद दावे का प्रचार किया था कि पाकिस्तानी आतंकवादी को जेल में बिरयानी परोसी गई थी. यह कुछ ऐसा है जो उन्हें बहुत खराब दिखाता है. हम यह नहीं कह रहे हैं कि आरोप सच हैं.”

क्या दिया था कांग्रेस नेता ने बयान?
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मुंबई हमले के शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जो गोली करकरे को लगी थी, वह कसाब की बंदूक से नही चली थी, बल्कि वह एक आरएसएस की विचारधारावाले पुलिस अफसर के बंदूक से चली थी. हेमंत करकरे साल 2008 में मुंबई में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे.