नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का विधानसभा में हुआ स्वागत

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के शुरु होने से पहले नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के सांसद निर्वाचित होने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सपा के वरिष्ठ विधायक माता प्रसाद पांडे को दी गयी है।

सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और नेता सदन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया और उन्हे शुभकामनाएं दीं।
श्री योगी ने विश्वास जताया कि मानसून सत्र के सकुशल संचालन में विपक्ष भी बहुमूल्य योगदान देगा, वहीं मुख्यमंत्री ने मानसून सत्र प्रारंभ होने के पूर्व विधान भवन स्थित नवनिर्मित समिति कक्ष का भी उद्घाटन किया। योगी आदित्यनाथ ने ‘ उत्तर प्रदेश विधानसभा में माननीय अध्यक्ष सतीश महाना के दो वर्ष’ स्मारिका का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, मयंकेश्वर शरण सिंह, कांग्रेस विधायक अनुराधा मिश्रा ‘मोना’, सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, संग्राम सिंह यादव, जयकुमार सिंह जैकी, आकाश सक्सेना, प्रेमसागर पटेल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :-

माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक आउटेज से सभी भारतीय एक्सजेंच अप्रभावित