बॉलीवुड की अदाकारा जानीमानी अभिनेत्री लारा दत्ता ने एक समय फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रख था। लारा ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम भी किया था। मिस यूनिवर्स रह चुकी लारा दत्ता ने इस खिताब को जीतने के बाद ही वह साल अभिनय की दुनिया में अपना कदम रखा था। लारा ने अपनी खूबसूरती और कलाकारी के दम पर बॉलीवुड में अपनी अच्छी खासी पहचान हासिल की थी। लारा दत्ता को इनके फैंस फिर से वापस देखने को लिए बेताब है तो इन फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि लंबे समय के बाद लारा फिर से अभिनय की दुनिया में वापस दिखियाबदेने वाली है। हाल ही में ‘रणनीति : बालाकोट एंड बियॉन्ड’ जोकि एक वेब सीरीज है इसमें नजर आने वाली है।
वेब सीरीज ‘रणनीति : बालाकोट एंड बियॉन्ड’ लिए लारा को प्रमोशन करते हुए देखा गया है हाल ही में लगातार प्रमोशन के साथ ही हुए एक इंटरव्यू में लारा दत्ता से बातचीत की गाई और साथ ही ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बातचीत की। लारा ने साफ साफ मीडिया को बताया की सोशल मीडिया की बता करें तो यहां पर मेरी ज्यादा फैन फॉलोइंग नहीं है, लेकिन उनकी जगह मेरे फॉलोअर्स तो जरूर हैं जो वाकई में उन्हें पसंद करते है। लारा ने लोगों के द्वारा किए गए निगेटिव कमेंट्स से नाराज लोगो को करारा जवाब दिया ‘अरे बुड्ढी हो गई हो’, ‘अरे मोटी हो गई हो’ ये सभी निगेटिव मेरी जिंदगी में कोई भी मायने नहीं रखते है। मुझ पर इन सभी नेगेटिव बात का कोई भी नही पड़ता है।उनके जीवन पर कोई असर नहीं डालती है। जो लोग खुद ही अपने जीवन में किसी बात को लेकर से परेशान होते हैं और वह नहीं जानते हैं कि उन्हें क्या कहना है और क्या नहीं आगे लारा ने कहा कि ”यह सब मुझे स्वीकार्य है।”
लारा दत्ता एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाली है वेब सीरीज ‘रणनीति’ 2019 में पुलवामा और बालाकोट में हुई घटनाओं को लेकर बनाई गई है।इसमें लारा के साथ जिमी शेरगिल, आशीष विद्यार्थी, आशुतोष राणा ये सभी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह सीरीज राजनीति, शक्ति को सोचकर बनाई हुई एक दिलचस्प कहानी है।
यह भी पढ़े:ईडी का दावा:धन शोधन के अपराध में केजरीवाल समेत मंत्रियों और आप नेताओं समेत अन्य लोग भी है शामिल