जानिये क्यों अचानक बैटिंग छोड़ पवेलियन लौटे थे रोहित शर्मा

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। आयरलैंड के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय बल्लेबाजी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा अचानक मैदान छोड़कर पवेलियन लौट गए। इससे फैंस चिंता में पड़ गए कि उन्हें क्या हुआ है? बाद में टीवी पर दिखाया गया कि हिटमैन कंधे पर गेंद लगने से थोड़ा परेशान दिख रहे थे और टूर्नामेंट की शुरुआत में वह किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे, जिस वजह से उन्होंने खुद को रिटायर हर्ट घोषित किया। मैच के बाद उन्होंने अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया है।

पिच से क्या उम्मीद करें इसके लिए में पुरी तरह से अनिश्चित हुं

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, “हां, बस थोड़ा सा दर्द है (हाथ में)। मैंने टॉस के समय भी यही कहा था। पिच से क्या उम्मीद करनी है, इस बारे में मैं पूरी तरह से अनिश्चित हूं। पांच महीने पुरानी पिच पर खेलने का तरीका क्या है, इस बारे में मैं पूरी तरह से अनिश्चित हूं। मुझे नहीं लगता कि जब हमने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, तब भी विकेट स्थिर था। गेंदबाजों के लिए पर्याप्त था। आपको बस यही करना है। लगातार उसी लेंथ पर खेलने की कोशिश करें। इन सभी खिलाड़ियों ने बहुत सारा टेस्ट क्रिकेट खेला है। अर्शदीप एकमात्र खिलाड़ी है जिसने ऐसा नहीं किया है। उसके दो विकेटों ने हमारे लिए लय तय कर दी।”

दो स्पिनर लाने में सफल रहे जो ऑलराउंडर है: रोहित शर्मा

हिटमैन आगे बोले, “मुझे नहीं लगता कि हम यहां चार स्पिनर खिला सकते हैं (हंसते हुए)। जब हमने टीम चुनी, तो हम संतुलन बनाना चाहते थे। अगर तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां हैं, तो हम उन्हें चाहते थे। स्पिन बाद में भूमिका निभाएगी। आज चार सीमर पिच थी और हम फिर भी दो स्पिनर लाने में सफल रहे जो ऑलराउंडर हैं।”

9 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच

भारत का अगला मुकाबला इसी मैदान पर 9 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ है। आगामी मुकाबले को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि पिच से क्या उम्मीद करनी है। हम इस तरह से तैयारी करेंगे जैसे परिस्थितियां ऐसी होने वाली हैं। यह एक ऐसा खेल होने जा रहा है जिसमें हम सभी 11 खिलाड़ियों को अपना योगदान देना होगा। यह थोड़ा मुश्किल था, लेकिन मैदान पर कुछ समय बिताना और यह समझना अच्छा था कि वहां किस तरह के शॉट खेलने हैं।”