जानिए राज ठाकरे ने क्यों दिया PM मोदी को समर्थन

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) चीफ राज ठाकरे ने इस साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को समर्थन दिया है. वह इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी समर्थन कर रहे हैं. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था, जब वह और उनकी पार्टी जबरदस्त तरीके से बीजेपी का विरोध कर रहे थे. पीएम मोदी को लेकर भी राज हमेशा हमलावर रहते थे. हालांकि, अब उन्होंने बताया कि आखिर किस वजह से उनका मन बदला है.

राज ठाकरे महाराष्ट्र के कांकावाली में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, जो रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से बीजेपी उम्मीदवार हैं. इस बार महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट), बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार गुट) साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार ठाकरे ने पीएम मोदी का समर्थन किया है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि 2014 में भी ठाकरे ने मोदी का समर्थन किया था. मगर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने एक के बाद एक रैली में पीएम पर तीखे हमले किए थे.

2019 में पीएम मोदी के रुख से सहमत नहीं था: राज ठाकरे

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राज ठाकरे ने बताया है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निरस्त करना, उन वजहों में शामिल है, जिसकी वजह से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का समर्थन किया है. राज ठाकरे ने कहा, “मैं 2019 में मोदी के रुख से सहमत नहीं था. ऐसा नहीं था कि मैं बदले में (अब फिर से उसका समर्थन करने के लिए) कुछ चाहता था.”

राज ठाकरे ने उद्धव से पूछा ये सवाल

उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए और शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन टूटने को लेकर भी राज ठाकरे ने बात की. राज ने कहा कि अगर बीजेपी ने उद्धव का ढाई साल सीएम पद वाला फॉर्मूला मान लिया होता तो गठबंधन नहीं टूटता. उन्होंने उद्धव से सवाल किया किया, “अगर बीजेपी ने ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद शेयर करने के आपके (उद्धव ठाकरे के) प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया होता तो क्या आप वही कहते जो आप आज कह रहे हैं? आप सत्ता के लिए चुप रहते.”