जानिए बदलते मौसम में ऐसा क्या खाये जिससे दूर भागेगी बीमारियां

बसंत पंचमी से मौसम पूरी तरह से बदल जाता है। इस बदलते मौसम में अगर आपने अपनी सेहत के प्रति थोड़ी सी भी लापरवाही बरती तो आप कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। इन बीमारियों में सर्दी जुकाम और फ्लू आम है। इन बीमारियों से अपने आपको बचाना चाहते हैं तो डाइट में ये 5 चीजें जरूर शामिल करें। ये चीजें आपको बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाए रखेंगी।आज हम आपको बताएँगे डाइट में  क्या शामिल करें बदलते मौसम में जो बीमारियों से बचाए रखेंगी:

खाएं विटामिन सी से भरपूर फल

बदलते मौसम में कई लोगों को सूखी खांसी की समस्या हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अपनी डाइट में विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स को शामिल करें। विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट हैं जो बदलते मौसम में बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम की मदद करता है। इन फलों में संतरा, कीवी, अंगूर, स्ट्रॉबेरीज शामिल हैं।

अनार
अनार का सेवन करना भी आपके लिए लाभदायक होगा। अनार बीमारी फैलाने वाले रोगाणुओं से बचाने में आपकी मदद करेगा। इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करेंगे।

मेवों का करें सेवन
सूखे मेवे कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। वैसे तो इन्हें हमेशा खाना चाहिए लेकिन बदलते मौसम में इनका सेवन करना आपके लिए बहुत जरूरी है। बादाम ,अखरोट, पिस्ता जैसे सूखे मेवे विटामिन ई से भरपूर होते हैं। ये शरीर को रोगों से बचाने में आपकी मदद करेंगे।

किचन के कुछ मसाले भी लाभदायक
अगर आप सर्दी जुकाम और फ्लू जैसी कई और बीमारियों से बचना चाहते हैं तो अपनी डाइट में किचन में मौजूद कुछ मसालों का भी सेवन करें। ये मसाले हैं- हल्दी,दालचीनी, जीरा, अजवाइन और अदरक। ये मसाले एंटी ऑक्सीडेंट्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं। जिस वजह से मौसम बदलते वक्त इनका सेवन आपके लिए लाभदायक होता है।

जरूर खाएं हरी सब्जियां
हरी सब्जियों को भी अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। इन सब्जियों में पालक, सरसों का साग और मेथी का साग शामिल है। हरी सब्जियां विटामिन, मिनरल्स और फाइबर से भरपूर होती हैं जो बदलते मौसम में आपकी सेहत को चुस्त और दुरुस्त रखने में मददगार हैं।

यूरिन इंफेक्शन की समस्या बार-बार हो रही है तो अपनाए ये उपाय, मिलेगा आराम