आजकल डैंड्रफ की समस्या बहुत ही आम सी बात है ज्यादातर ये किसी भी मौसम में हो सकती है सर्दी हो या गर्मी बालों में डेंड्रफ की समस्या बहुत ही सामान्य सी बात है। बालों में डेंड्रफ के कारण बाल की अपनी चमक खो जाती है और बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है। इंफेक्शन होने का भी खतरा बड़ जाता है। बालों में डेंड्रफ सुष्की के कारण भी हो जाता है ज्यादतर ऐसा सर्दियों में होता है। स्कैल्प का रूखापन ही बालों में रूसी का कारण होता है। जब बालों कि जड़ें फंगस युक्त हो जाती है तो इसके चलते बाल कमज़ोर होने लगते है और बालों में डैंड्रफ़ बढ़ने लगता है। इसके कारण कभी कभी हमारे चेहरे पर मुहांसों की समस्या दिखने लगती है। घरेलू नुस्खे अपना कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है, आइए जानते डैंड्रफ के कारण
- आपके डैंड्रफ का कारण यीस्ट इंफेक्शन भी हो सकता है। बालों में हमेशा रूसी रहना मतलब है कि आपके शरीर के किसी हिस्से में यीस्ट इंफेक्शन ज्यादा बढ़ रहा है।
- कभी कभी हम सभी ऑयल को लगाकर ज्यादा दिनों तक अपने बालों में रखते है जिसकी वजह से ऑयली स्कैल्प पर आसानी से धूल-गंदगी जमने लगती है जिससे डैंड्रफ की समस्या हो जाती है।
- हम सभी अपने बालों को आकर्षित बनाने के लिए की कई बाजारू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हम सभी केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है जो हमारे बालों को डैमेज करते है और साथ ही में बालों में रूसी की समस्या को पैदा करते है। कुछ घरेलू उपाय जिससे हम डेंड्रफ से छुटकारा पा सकते है।
- बालों में डेंड्रफ के लिए सेब का सिरका का इस्तेमाल करना चाहिए। एप्पल साइडर विनेगर बालों से डेंड्रफ खत्म करने के लिए लाभदायक होता है।
- लहसुन में एक मुख्य गुण होता है, जो की ऐंटिफंगल गुण कहलाता हैं। ये हमें सभी फंगल इंफेक्शन से दूर रखता है। इस कारण लहसुन का प्रयोग बालों की रूसी के लिए भी कर सकते है।
- जैतून का तेल गुणों से भरपूर होता है ये बालों को लंबा घना करने में भी उपयोगी है, बालों में थोड़ा सा जैतून का तेल लगाएं और स्कैल्प से रूसी की समस्या कम करे।
- घर में पाई जाने वाली तुलसी का भी फंगल इंफेक्शन खत्म करने में मुख्य योगदान है। पत्तियों में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो डेंड्रफ के इलाज में लाभदायक है।