भारत में हाल ही में गूगल वॉलेट को लॉन्च किया गया है, आप इसको प्ले स्टोर से download कर सकते सकता है. Google ने अपने इस नए app digital wallet को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है, लेकिन आपको जानकर दुख होगा की कुछ एंड्रॉयड यूजर इसे इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, पुराने एंड्रॉयड वर्जन के लिए वॉलेट सपोर्ट समाप्त कर रही है.
कुछ रिपोर्ट्स खबर मिली है की google ने अपने support page पर अपडेट किया है की Google Wallet को चलाने के लिए Android 9.0 या इससे ऊंचे वर्जन की जरूरत पड़ेगी, अब ये एप का इस्तेमाल कई यूजर्स नही कर पाएंगे।
गूगल ने एंड्रॉयड 9.0 से पुराने वर्जन की बात करे तो इन मोबाइल में सिक्योरिटी अपडेट को जारी करना बंद कर दिया है, इन फोन में सिक्योरिटी अपडेट न होने की वजह से हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है. इसको लेकर Google ने अपने support page की मदद से जानकारी साझा करते हुए लिखा है की वॉलेट के फीचर्स को और ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए सिक्योरिटी अपडेट होना जरूरी है, लेकिन 9.0 से नीचे एंड्रॉयड वर्जन के लिए सिक्योरिटी अपडेट मौजूद नहीं है।
आप अगर गूगल वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको अपने फोन में इस app को प्ले स्टोर से download कर सकते हैं। यहां से download करने के बाद आपको पूरी जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी। स्क्रीन पर आपको सभी निर्देश मिलते रहेंगे। यहीं पर आप कार्ड्स को payment के लिए ऐड कर सकते हैं। ये ऐप google pay के साथ connect हो जाएगा और आप आसानी से payment कर पाएंगे।
यह भी पढ़े:दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के कन्हैया कुमार पर हुए हमले का एक आरोपी गिरफ्तार