किआ इंडिया की बिक्री अगस्त में 17 प्रतिशत बढ़कर 22,523 इकाई

किआ इंडिया की कुल थोक बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 22,523 इकाई रही है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 19,219 वाहन बेचे थे।

किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन मामलों के राष्ट्रीय प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने एक बयान में कहा, ‘‘यह सफलता कंपनी के उत्पादों को रणनीतिक रूप से बेहतर बनाने का प्रमाण है। यह कदम हमारे वाहनों को सबसे आकर्षक और मूल्य के हिसाब से पैसा वसूल बनाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ऐसे वाहन पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है जो ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों, प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं के अनुरूप हों।

किआ ने कहा कि उसने पिछले महीने सोनेट की 10,073 इकाइयां, सेल्टोस की 6,536 इकाइयां, कैरेंस की 5,881 इकाई और ईवी6 इलेक्ट्रिक कार की 33 इकाइयां बेची हैं।

यह भी पढ़े :-

महिलाओं के खिलाफ अत्याचार समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय : मोदी