खुशबू पाटनी का फूटा गुस्सा – अब पाकिस्तान से जंग होनी चाहिए

हाल ही में एक नवजात की जान बचाकर चर्चा में आईं दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह एक मानवीय कार्य नहीं, बल्कि देश पर हुआ एक क्रूर आतंकी हमला है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए खुलकर पाकिस्तान और आतंकी ताकतों को ललकारा है।

🔥 “अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए!” – खुशबू पाटनी
इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में खुशबू पाटनी ने लिखा:

“मेरा खून खौल रहा है! ये सिर्फ आतंकी हमला नहीं, इसमें पाकिस्तानी आर्मी की भी पूरी भागीदारी है। हमें अब ‘आतंकवादी’ नहीं, सीधे-सीधे ‘पाकिस्तानी आर्मी’ कहना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत निर्णायक कदम उठाए। उनका मानना है कि:

“75 साल से हम बर्दाश्त कर रहे हैं, अब बहुत हो चुका है। प्यार और शांति की बातें बहुत हो चुकीं। हमें अब पूरी ताकत से जवाब देना चाहिए।”

🎖️ “मैं एक पूर्व मेजर हूं, जानती हूं हमारी सेना क्या कर सकती है”
पूर्व आर्मी अफसर रह चुकीं खुशबू ने कहा कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है।

“हमारे पास 15 लाख से ज्यादा जवान हैं, उन्हें सिर्फ एक ऑर्डर की ज़रूरत है। अब हमें पीछे नहीं हटना चाहिए।”

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस हमले का मकसद जिहाद और निर्दोष भारतीयों का खून बहाना है, और अब देश को एकजुट होकर जवाब देना होगा।

🕊️ “आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना वक्त की मांग है”
खुशबू ने आगे कहा:

“सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उससे राहत महसूस हुई है। अब हम सभी भारतीयों को एकजुट होकर आतंक के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देना चाहिए। यही वक्त है जब हमें एक स्वर में बोलना होगा – ‘भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा!'”

यह भी पढ़ें:

इजराइल ने दी चेतावनी: ‘डे ऑफ रेज’ बना यहूदियों के लिए खतरा