पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में डिस्क्वालीफाई होने के कारण फाइनल खेलने से चूकने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट को एक खास ‘स्वर्ण पदक’ हासिल होगा। दरअसल, खाप पंचायतों ने विनेश को सम्मानित करने का फैसला किया है। इस दौरान विनेश को खास स्वर्ण पदक दिया जाएगा, जिसकी कीमत करीब 73 लाख रुपए हो सकती है। पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला था। इस कारण वह डिस्क्वालीफाई कर दी गई थी।
‘साजिश का शिकार हुई थी विनेश’
सांगवान खाप के अध्यक्ष सोमवीर सांगवान ने कहा, हम विनेश को उसी तरह का गोल्ड मेडल देंगे, जैसा कि ओलंपिक में चैंपियन बनने वालों को मिलता है। इसका वजन 50 या 100 ग्राम हो सकता है। उन्होंने कहा, इसमें कोई दो राय नहीं है कि विनेश के खिलाफ साजिश रची गई थी, लेकिन उन्होंने लगातार तीन मैच जीतकर करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था। इस कारण हर देशवासी उन्हें गोल्ड मेडल से ज्यादा सम्मान देना चाहता है।
25 अगस्त को होगा समारोह
सोमवीर ने बताया, सम्मान समारोह विनेश के गांव बलाली (हरियाणा) में ही 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा के अलावा आसपास के कई राज्यों की खाप पंचायत आएंगी।
ओलंपिक गोल्ड में होता है सिर्फ 6 ग्राम सोना
ओलंपिक खेलों में चैंपियन बनने पर एथलीटों को स्वर्ण पदक दिया जाता है। लेकिन यह स्वर्ण पदक पूरी तरह से सोने का नहीं होता। इसमें सोने की मात्रा बहुत कम होती है। इसमें ज्यादातर मात्रा चांदी होती है और लोहा भी मिलाया जाता है। ओलंपिक पदक 85 मिलीमीटर चौड़े और 9.2 मिलीमीटर मोटे होते हैं।